साप ने कर्मचारी को डसा, शासकीय फाइलो मे बेठे सांप ने कर्मचारी को डसा उपचार जारी।
✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर सयुक्त कार्यालय की ट्रेजरी ऑफिस में कार्यरत देवेंद्र कुमार वाणी निवासी अलीराजपुर को कार्यालय में रखी सालो पुरानी फाईल को हाथ लगाना महंगा पड़ गया। संयुक्त कार्यालय अलीराजपुर में स्थित ट्रेजरी विभाग में रखी फाईल में एक जहरीला सांप बैठा था जो की देवेंद्र वाणी को काट लिया मिली जानकारी के अनुसार अपने कार्यालय में काम के दौरान एक प्लास्टिक की बटन वाली फाईल को खोला की अचानक उसमे बैठे सांप ने उन्हें डस लिया जैसे ही सांप ने उन्हें काटा उन्होंने वही मौजूद कर्मचारियों को बताया की उक्त फाईल में सांप है जिसने मुझे काट लिया है तब वहा मौजूद कार्यरत साथियों ने फाईल को लकड़ी से खोलकर देखा तो उसमे रसल वायपर सांप था जिसको देख वो घबरा गए तथा तुरंत प्राथमिक उपचार की दृष्टि से काटने वाली जगह पर रूमाल बांध कर जिला चिकित्सालय लाए जहा इमरजेंसी वार्ड में उनका उपचार जारी है। हमारे संवादाता द्वारा जानकारी लेने पर देवेंद्र कुमार वाणी ने बताया की फिलहाल वो अच्छा महसूस कर रहे है । वही इमरजेंसी यूनिट में ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर्स ने बताया की फिलहाल वो खतरे से बाहर है।
बडा सवाल
संयुक्त कार्यालय मे इतने अधिकारी कर्मचारी मोजुद है साफ सफाई से लेकर सुरक्षा कर्मी भी मोजुद है और भी साप हो सकते है इस और ध्यान देना चाहिए मिली जानकारी के अनुसार सुरक्षा कर्मी वही सोते है रात के समय ऐसे मे किसी सपेरे या जानकार को दिखवाना चाहिए ताकी किसी और के साथ कोई अनहोनी ना हो।
क्या बोले पीडित
मेरा सभी कर्मचारीगण से निवेदन है की कोई भी पुरानी फाइल या कार्टुन को देख भाल कर संभल कर खोले बरसात का समय है मेरे साथ जो घटना घटी किसी और के साथ ना घटे।