अलीराजपुर:- एमजी रोड स्थित कुआं फ़लिया में प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गणेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है जिसमें अनेक गतिविधियां संचालित की जा रही है जिसमें महिला पुरुष एवं बच्चे बढ़-कर कर भाग ले रहे हैं बालिका समिति की खुशी जैन एवं आँगी जैन एवं साथियों द्वारा प्रतिदिन आरती के पश्चात 1 मिनट गेम चेअर रेस, तम्बोला, भाग मिल्खा भाग, बच्चों के लिए डांस एंड स्टैचू गेम का आयोजन होता है इसके पश्चात प्रथम एवं द्वितीय आने वाले विजेताओं को सम्मानित भी किया जाता है वार्ड नंबर 13 की पार्षद पत्नी श्रीमती पुष्पलता राजीव शाह द्वारा गुरुवार को अपने जन्मदिवस पर गणेश जी की आरती उतार कर कन्या पूजन किया गया, इस आयोजन की सभी द्वारा भरपूर प्रशंशा की जा रही है वर्तमान समय में कन्याओं को इस तरह के आयोजन से संबल प्राप्त होता है उक्त जानकारी कुआं फ़लिया के अनिष जैन द्वारा दी गई