कुआँ फ़लिया गणेश उत्सव समिति द्वारा छप्पन भोग एवं फैमिली मैचिंग ड्रेस कंपटीशन
कुआँ फ़लिया गणेश उत्सव समिति द्वारा छप्पन भोग एवं फैमिली मैचिंग ड्रेस कंपटीशन
✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर नगर के मध्य स्थित कुआँ फ़लिया जो गणेश उत्सव के लिए नगर में प्रसिद्ध है वहां पर प्रतिवर्ष अनेक आयोजन किये जाते हैं इसी तारतम्य में रविवार रात्रि में गणेश जी को छप्पन भोग लगाकर आरती उतारी गई उसके पश्चात फैमिली मैचिंग ड्रेस कंपटीशन का आयोजन बालिका समिति द्वारा किया गया, आयोजन में प्रथम पुरस्कार हिमांशु शाह फैमिली एवं द्वितीय पुरस्कार नेहा सोमानी फैमिली को प्राप्त हुआ,शनिवार रात्रि में कुआं फलिया प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया जिसमें अलग-अलग कलर रेट, ब्लैक, व्हाइट ,ब्लू और ग्रीन ड्रेस कोड से मैच संपन्न करवाया गया जिसमें महिलाओं एवं लड़कियों ने भी क्रिकेट मैच का भरपूर आनंद लिया क्रिकेट मैच व्यवस्था में अंकित शाह, अंश जैन और सयल मारवाड़ी का विशेष सहयोग रहा