नव चेतना मंडल के तत्वाधान में गणेश उत्सव पर महिला और बच्चों के लिए कार्यक्रम हुए आयोजित
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
आलीराजपुर। असाडा राजपूत समाज के नव चेतना मंडल के द्वारा गणेश उत्सव के उपलक्ष्य में कई कार्यक्रम आयोजित किए गए। कार्यक्रम खास तौर पर महिलाओं और बच्चों के लिए थे। बच्चों की कला को निखारने के लिए किड्स स्पेशल, हुनरबाज जैसे गेम्स रखें गए थे तो वहीं महिलाओं के लिए अंताक्षरी और 1 मिनिट गेम्स का अयोजन किया गया। आयोजित गेम्स में बच्चों ने एक से एक प्रस्तुति दी।
ये रहें विजेता
1 मिनिट किड्स स्पेशल के विनर
जूनियर वर्ग-
1- प्रथम – दायित्व तंवर
2- द्वितीय- विधान वाघेला एवं प्राप्ति सोलंकी
सीनियर वर्ग
1- प्रथम- अभिषी वर्मा
2- द्वितीय स्थान – समर्थ परिहार
1 मिनट- महिला स्पेशल
1- प्रथम – श्रीमती रेखा सिसोदिया
2- द्वितीय – श्रीमती संगीता हितेंद्र सिंह जी चावड़ा
महिला अंताक्षरी की विजेता टीम
प्रथम स्थान कंगना टीम
1- श्रीमती नीलिमा राठौर
2- श्रीमती प्रगति वाघेला
3- श्रीमती सचिता गहलोत
4- श्रीमती लवीना चंदेल
5- श्रीमती पायल चौहान
6- श्रीमती आरती चौहान
7- सुश्री नूतन सोलंकी
8- कुमारी शिवानी वाघेला
द्वितीय स्थान झुमका टीम
1- श्रीमती रंजन भाटी
2- श्रीमती अनीता गहलोत
3- श्रीमती सिंधु गहलोत
4- श्रीमती प्रीति चौहान
5- श्रीमती रीना एस चावड़ा
6- श्रीमती स्मिता गहलोत
7- श्रीमती नेहा सोलंकी
8- कुमारी हिताक्षी वाघेला
सभी विजेताओं को नव चेतना मंडल के सदस्यों ने बधाई दी।