कुलाडी से सर पर किया वार कुलाडी सर मे फसी गंभीर घायल बडौदा किया रेफर
✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर जिले के कठ्ठीवाडा थाना अंतर्गत ग्राम नानी बोडोई मे एक व्यक्ति पर कुलाडी से किया जानलेवा हमला कुलड़ी से वार कर जानसे मारने का प्रयास किया गंभीर स्थिति मे फसी कुलाडी सहित गंभीर हालत मे घायल राजू पिता चंदूलाल को108 कि मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कठ्ठीवाडा पायलट गुलसिंह कनेश ईएमटी वेरसिंह बघेल द्वारा पहुंचाया गया जहा से प्राथमिक उपचार कर घायल को एस एस जी मेडिकल कॉलेज वड़ौदरा गुजरात रेफर किया गया। 108 के एरिया मेनेजर अरविंद भवेल ने बताया की 108 की सेवाऐ लगातार घायलो को सुरक्षित पहुचाने का संभव प्रयास करती है।