स्कूल जा रही छात्रा को पिछे से आ रहे वाहन ने मारी टक्कर युवती कि हुई मौत।
✍️ जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर उदयगढ़ थाना अंतर्गत ग्राम तलावद निवासी युवती को ग्राम आम्बी मे स्कूल जाते वक्त बुलेरो पिकप वाहन क्रमांक MP 69 G 0993 ने पिछे से टक्कर मारी जिससे युवती को गंभीर घायल अवस्था में घााय रवीना केरम सिंग उम्र 12 वर्ष कक्षा 6 टी की छात्रा को घायल अवस्था मे सुचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस की मदद से ई एम टी करण सिह सोलंकी पायलट राजेश भुरीया के द्वारा घायल युवती को उदयगढ अस्पताल पहुंचाया गया जहां पर डाक्टर द्वारा मृत घोषित किया गया
फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया।
कानाकाकड चौकी प्रभारी भारत सिंग नायक द्वारा बताया गया है की पुलिस द्वारा वाहन जप्त कर चौकी में खड़ा कर दिया गया है।