यातायात पुलिस द्वारा लगातार स्कूल वाहनों की चैंकिंग जारी, समस्त स्कूल वाहनों को चैक कर चालानी कार्यवाही की गई।
✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर पुलिस कप्तान श्री राजेश व्यास के निर्देशानुसार यातायात पुलिस अलीराजपुर द्वारा जिला मुख्यालय पर लगातार स्कूल वाहनों की चैंकिंग की जा रही है जिसमें कि समस्त स्कूल वाहनों को चैक किया गया व उनके सम्पूर्ण दस्तावेंजों को जाँचा गया साथ ही बसों का भौतिक निरीक्षण भी किया गया जिनमे की सभी स्कूल वाहनों के सभी दस्तावेज दुरुस्त पाये गये कुछ वाहनो में स्पीड़ गवरर्नर और CCTV चालु हालात में नही मिले जिन्हें इनके संचालकों को दुरुस्त करवाने के लिये पत्राचार कर समझाईस दी गई।
कुल 10 स्कूली वाहन क्षमता से अधिक बच्चों का परिवहन करते पाए गए जिन पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही कर 13 हजार रुपए समन शुल्क वसूला गया साथ ही अन्य वाहनों की चेकिंग 46वाहनो के चालकों के विरुद्ध मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही कर 38000/- रुपये जुर्माना किया गया, वाहन चेकिंग के दौरान सीट बेल्ट, बिना लाइसेंस , नाबालिक वाहन चालक ,अमानक नंबर प्लेट , तेज रफ्तार आदि स्कूल बसों के चालको द्वारा गणवेश धारण नही किया जाना,ऑटो रिक्शा में स्कूली बच्चों को क्षमता से अधिक सवारी बैठना आदि बिंदुओं पर कार्यवाही की गई साथ ही और शराब का सेवन कर वाहन चलाने वालो की भी लगातार जांच की जा रही हे।
थाना प्रभारी यातायात सूबेदार अर्जुनसिह वास्केल ने बताया कि प्रतिदिन मुख बाजार में लगने वाली अस्थाई दुकानों को और हाथ ठेलो को यातायात पुलिस द्वारा समझाइश देकर नियत स्थान पर लगवाया जाता, साथ ही बताया की उक्त वाहन चेकिंग का कार्य पूरे जिले में चलाया जा रहा है जिसे की आगामी दिनों में अभियान रूप में विस्तृत रूप से संपादित किया जावेगा।