विभिन्न मांगों को लेकर राज्य कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को सौपा ज्ञापन।
✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर मध्य प्रदेश राज्य कर्मचारी संघ के प्रातीय आव्हान पर, प्रदेश के अधिकारियों/कर्मचारियों की न्यायोचित मांगों को लेकर मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन के नाम समस्त जिला कलेक्टर के माध्यम से ध्यानाकर्षण हेतु राज्य कर्मचारी संघ द्वारा मुख्यमंत्री के नाम को ज्ञापन सौंपा । संघ के जिलाध्यक्ष राजेश आर वाघेला ने बताया लम्बे समय से प्रदेश के कर्मचारी अपनी जायज़ मांगों को लेकर रैली ,धरना ,प्रदर्शन ,ज्ञापन के माध्यम से बार-बार सरकार के समक्ष अपनी बात रख रहे हैं सरकार को चाहिए कि कर्मचारीयो के हित में उनकी जायज मांगों को माने l
ज्ञापन में प्रमुख रुप से पुरानी पेंशन बहाली, केन्द्र के समान महगाई भत्ते, नये वेतनमान से एच. आर, लिपिक संवर्गीय कर्मचारियों को मंत्रालयीन कर्मचारियों के समान समयमान वेतनमान व विभिन्न विभागों की वेतन विसंगति दूर करना, शिक्षकों को नियुक्ति दिनांक से वरिष्ठता एवं अन्य लाभ, समस्त विभागो में पदोन्नति की कार्यवाही तत्काल किये जाने, अनुकम्पा नियुक्ति का सरलीकरण करते हुए व्यापम परीक्षा शर्त समाप्त करने, रिक्त नियमित पदो के विरुद्ध संविदा/आउटसोर्स/दैनिक वेतनभोगी कर्मचरियो को नियमित करने, तथा चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियो के पदनाम व संशोधित वेतनमान का लाभ ,संविदा पर्यवेक्षको नियमित करना , कृषि विभाग एवं पटवारी विभाग के कर्मचारियों के ग्रेट पे संसोधन, वनविभाग कर्मचारियों को जोखिम भत्ता ,पेंशनरों को केंद्र समान मंहगाई भत्ता ,सहित अन्य मांग शामील है l इस अवसर पर राज्य कर्मचारी संघ जिला सचिव भंगूसिह तोमर पेंशनर संघ के जिलाध्यक्ष प्रतापसिह सिसोदिया, ओ पी एस जिलाध्यक्ष सुरेंद्रसिंह चौहान ,दैनिक वेतन भोगी संघ जिला अध्यक्ष प्रकाश गुजराती, कृषि विभाग संघ के जिला अध्यक्ष सुमन गाडरिया, तृतीय वर्ग कर्मचारीसंघ केजिलाध्यक्ष विवेक सिसोदिया , पटवारी संघजिलाध्यक्ष नितेश अलावा, आउटसोर्स ,पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग संविदा संघ भुरूसिह रावत, आयुष विभाग रामसिंह तोमर, स्वास्थ विभाग बालू तोमर, अजाक्स जिलाध्यक्ष रतनसिंह रावत, आकाश जिलाउपाध्यक्ष बहादुरसिंह रावत, राज्य कर्मचारी संघ जोबट ब्लाक अध्यक्ष लालसिंह डावर,म प्रशिक्षक संघ विकास वाम्बोकर सहित बड़ी संख्या विभिन्न विभागों के कर्मचारी उपस्थित थे