माँ नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोण्डवा में 24 सितंबर को राष्ट्रीय सेवा योजना का स्थापना दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्राचार्य डॉ. गीतांजली वर्मा ने कहा कि महाविद्यालय की एनएसएस इकाई से विद्यार्थी जुड़कर स्वंयसेवक के रूप राष्ट्रीय एकता और समाज सेवा के भाव को अपने जीवन मे शामिल करें एवं एनएसएस से विद्यार्थियों में सामाजिक और नैतिक मूल्यों का विकास होता है।
कार्यक्रम की शुरुआत कु रंजिला जमरा, तानिया बामनिया एवं करिश्मा ठकराल ने लक्ष्य गीत गाकर की गई
सहायक प्राध्यापक प्रो. राजेश बारिया ने अपने विद्यार्थी जीवन मे एनएसएस स्वयंसेवक के रूप किए कार्यो के संस्मरण सुनाए। सहायक प्राध्यापक श्री सायसिंग अवास्या ने एनएसएस स्वंयसेवक को कार्यो के बदले में विश्वविद्यालय से मिलने वाले प्रमाण-पत्र एवं फायदों को बारे में अवगत कराया। क्रीड़ा अधिकारी श्री मोहन कुमार डोडवे ने नव प्रवेशित विद्यार्थियों को महाविद्यालय द्वारा पूर्व में आयोजित आवासीय कैम्प के अनुभवो को साझा किया एवं प्रेरक गीत गाकर सभी स्वयंसेवको उसमें सहभागी बनाया। डॉ. मुकेश अजनार ने राष्ट्रीय सेवा योजना के परिचय, उद्देश्य, लक्ष्य, कार्यक्षेत्र, भूमिका, उपलब्धियों की पावर पॉइंट प्रजेंटेशन के रूप में प्रस्तुत किया। ततपश्चात सभी स्वयंसेवको द्वारा धार्मिक स्थल के रूप माताजी के मंदिर जाकर मंदिर आसपास गाजर घास की सफाई हेतु श्रमदान किया।
उक्त एनएसएस स्थापना दिवस के कार्यक्रम में महाविद्यालय की सहायक प्राध्यापक सुश्री नीलम पाटीदार, डॉ. विशाल देवड़ा, महाविद्यालय पूर्व सक्रिय स्वंयसेवक रंजिला जमरा एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राऐं द्वारा सहभागिता की गई। विशेष सहयोग स्वंयसेवक श्री लालू जमरा का रहा।