मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें स्वच्छ हमारा घर हमारा गांव शहर रहे।
✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट
मध्य प्रदेश जन अभियान परिषद जिला अलीराजपुर ब्लॉक अलीराजपुर सेक्टर आबुआ नवांकुर संस्था खंडाला के अंतर्गत सेक्टर प्रभारी रश्मि देवड़ा के माध्यम से गांव में स्वच्छता अभियान चलाया गया जिसमें स्वच्छ हमारा घर गांव शहर रहे जिसमे गांव के स्कूल के माध्यम से रैली निकाली गई और नारे लगाए गए साफ सफाई करो और गांव को स्वच्छ बनाओ और स्कूल और पंचायत और रोड में सफाई की गई जिसमे उपस्थित सेक्टर प्रभारी रश्मि देवड़ा वा ग्राम पंचायत के सचिव जीआरएस सरपंच वा सीएम रईस स्कूल के प्रिंसिपल, शिक्षक स्कूल के बच्चे आदि उपस्थी रहे
स्वच्छ अभियान ग्राम पंचायत खंडाला पटेल फलियां में किया गया