महिलाओं एवं बालिकाओं के विरुद्ध हो रहे अपराधों की रोकथाम तथा सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जागरूकता अभियान “शक्ति सम्मान “जिले में संचालित किया जाएगा।
✍️जुबेर निज़ामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर पुलिस कप्तान राजेश व्यास के मार्गदर्शन एवम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल के पर्यवेक्षण में यह कार्यक्रम सम्पादित होगा ।
महिलाओं एवं बालिकाओ की सुरक्षा हेतु जिला स्तर पर नवदुर्गा उत्सव के दौरान गरबा पंडालों का महिला टीम द्वारा भ्रमण किया जाएगा एवम जब तक महिलाएं एवम बालिकाएं सुरक्षित अपने घर नही लौट जाती,तब तक यह टीमें लगातार भ्रमण पर रहेंगी ।
इस अभियान के तहत महिलाओं को जागरूक करना घरेलू हिंसा एवं अन्य अवयस्क बालक ,बालिकाओं के प्रति होने वाले अपराध के रोकथाम के संबंध में जागरूकता कार्यक्रम एवं प्रचार प्रसार भी करेंगे ।
संपूर्ण जिले में महिला पुलिस निरीक्षक,उप निरीक्षक एवं ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क के अधिकारी ,कर्मचारी विभिन्न गरबा स्थलों पर जाएंगे एवम जागरूकता कार्यक्रम भी करेंगे ।
यह अभियान दिनांक 3/10 /24 से 12/10/ 24 तक संपूर्ण जिले में चलाया जाएगा।
अभियान के सुचारू संचालन के लिए दो महिला पुलिस अधिकारी निरीक्षक मनोरम सिसोदिया महिला थाना प्रभारी एवं निरीक्षक सोनू सिटोले के नेतृत्व में महिला उपनिरीक्षक सपना रावत ,मोनिका मुजाल्दे ,ज्योति डामोरअनीता डुडवे,अंकिता जाट एवं जिले की समस्त ऊर्जा महिला हेल्प डेस्क के प्रभारी महिला प्रधान आरक्षक एवं महिला आरक्षक की 12 अलग-अलग टीमें बनाई गई है जो जिले के सभी गरबा कार्यक्रम स्थलों में जाकर भ्रमण करेंगे तथा प्रातः मन्दिरों में जल चढ़ाने जाने वाली महिलाओ,बालिकाओं की सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे ।