मोदी बने राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन के जिला उपाध्यक्ष, इष्ट मित्र व समाजजन ने दी बधाई।
✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट
आलीराजपुर राष्ट्रीय हिंदू वाहिनी संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेशचंद द्विवेदी, राष्ट्रीय महामंत्री नवीनचंद शुक्ला, प्रदेश अध्यक्ष (संत प्रकोष्ठ) संत विष्णुजी बापू, प्रदेश अध्यक्ष राकेश तिवारी एवं प्रदेश महामंत्री प्रीतम सिंह चौहान की अनुशंसा पर नगर के सामाजिक कार्यकर्ता एवं सनातन सेवा आश्रम के भक्त नारायणदास मोदी को जिला उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। मोदी के जिला उपाध्यक्ष बनने पर पार्षद राजेंद्र मोदी, हरसोला वणिक समाज के पूर्व अध्यक्ष भरत मोदी, भाजपा नगर महामंत्री गिरिराज मोदी, दीपक परिहार, श्याम भाई, नरूभाई, मथुर भाई तोमर, जेराम भाई, करणसिह भाई, नगीन भाई, हरीश भाई ने हर्ष व्यक्त कर बधाई दी है।