नगरपालिका कर रही पक्षपात, व्यक्ति विशेष पर कार्यवाही कर बाकी को बक्शा।
नगरपालिका कर रही पक्षपात, व्यक्ति विशेष पर कार्यवाही कर बाकी को बक्शा।
✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर – नगरपालिका की दोगली नीति आज उजागर हुई। जी हां आज नगर के जामा मस्जिद कोप्लेक्स की गली मे नगरपालिका ने कार्यवाही करते हुए एक रेस्टोरेंट की बर्गर मशीन बिना नोटिस दिए जप्त कर ली जब की किसी भी सामान को जप्त करने के लिए लिखित नोटिस या सुचना देना चाहिए। नियमो को ताक मे रखकर प्रभारी सी एम ओ अपनी मनमानी चला रहे है।
अलीराजपुर नगर मे अधिकांश सार्वजनिक जगह पर मास मटन शराब की दुकाने संचालित हो रही लेकिन नगरपालिका द्वारा सिर्फ एक ही जगह पर बिना नोटिस के कारवाही की गयी जो की समझ से परे हैं। नगरपालिका द्वारा अन्य किसी भी दुकान मे कार्यवाही ना करते हुए सिर्फ एक ही दुकान पर कार्यवाही करना सोचने का विषय है जबकि अन्य सार्वजनिक जगहों पर खुलेआम शराब, मांस बिक रहा हैं यहाँ तक की मुख्य नगरपालिका अधिकारी के बगले के आसपास भी बहुत से गैर कानूनी की दुकाने संचालित हैं लेकिन उनपर आज तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई आज की कार्यवाही यह बताती हैं की यह सिर्फ व्यक्ति विशेष को है टारगेट किया जा रहा है ।
कुछ दिन पूर्व नगरपालिका द्वारा बस स्टैंड पर अतिक्रमण के नाम से सिर्फ एक ओटले को तोड़ दिया गया और बाद मे पूरी टीम jcb मशीन को वापस लेकर चले गये अब सवाल यह उठता हैं की बस स्टैंड की अन्य दुकानों पर कार्यवाही क्यों नहीं हुई। नगर का मुख्य मार्ग अतिक्रमण से भरा पड़ा हैं सोरवा रोड तिराहे पर बीच रोड पर दुकाने लगती हैं उन दुकानों से हमेशा ट्रैफिक जाम रहता हैं लेकर cmo साहब को सायद इसकी खबर नहीं हैं या जानकर अंजान बने बैठे है।