चौकी प्रभारी सहित दो आरक्षक को बदसलूकी करना पडी भारी, पुलिस कप्तान ने किया लाईन अटेच।
✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर /उमराली दरअसल यह मामला सोंडवा थाना अंतर्गत का है जानकारी के अनुसार उमराली में दशहरा मेले का आयोजन किया गया था। जहां बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए थे। वहीं मेला देखने पहुंचे ग्रामीणों और महिलाओं ने पुलिस कर्मियों पर बदसलूकी करने का आरोप लगाया है। ग्रामीणों ने इसकी शिकायत पुलिस कप्तान राजेश व्यास से की और कहा कि शराब के नशे में चौकी प्रभारी विरेंद्र अनारे और दो आरक्षकों ने उनके साथ बदसलूकी की जिसका वीडियो भी सोशल मिडिया पर वायरल हो रहा है शिकायत के बाद पुलिस कप्तान राजेश व्यास ने तत्काल ASP प्रदीप पटेल और SDOP अश्विनी कुमार को उमराली भेजा। चौकी प्रभारी और दोनों आरक्षकों का मेडिकल करवाया गया। इसके बाद चौकी प्रभारी और दोनों आरक्षकों को पुलिस कप्तान ने लाइट अटैच कर दिया।