अलीराजपुर,रविवार रात्रि शाह जमात की बैठक मदरसा गुलशने मदीना में रखी गई।जिसमे अलीराजपुर शहर के सभी शाह बिरादरी के लोग शामिल हुवे।बैठक में बिरादरी के वरिष्ठों द्वारा सलीम शाह पी एच ई का नाम अध्यक्ष पद हेतु प्रस्तावित किया गया।जिसमे बिरादरी के सभी लोगो द्वारा एक मत होकर सलीम शाह को जमात का अध्यक्ष सर्व सहमति से चुना गया।उसके पश्चात बिरादरी के सभी वरिष्ठों एवं नौजवानों द्वारा सलीम शाह का हार माला एवं मिठाई खिलाकर स्वागत किया गया एवं बधाईयां दी गई।
ये रहे मौजूद
बैठक में बिरादरी के वरिष्ठ नियाज़ मोहम्मद शाह,अकील हुसैन पटवारी,मुजाहिर हुसैन,शौकत अली शाह,हाफिज इसहाक शाह, आगा मोहम्मद शाह, कादिर शाह,इस्माइल शाह,फारुख शाह,अनवर शाह बाग वाले, हनीफ शाह, समसुद्दीन शाह, नादिर शाह,साकिर शाह,शाहिद अली दीवान, इमरान शाह (इमू), अय्यूब शाह,इकबाल शाह,साबिर शाह,कालू शाह कबानी (कुक्षी वाले), असरफ शाह,इमरान शाह निजामी, इरफान शाह, सरवर शाह, शाहनवाज शाह सानू, यूनुस शाह (जमा), सिद्दिक शाह,लालू शाह,सानू शाह, असलम शाह,सोहैल शाह एवं शाह बिरादरी के सभी वरिष्ठ एवं युवाजन उपस्थित थे।