Ad 1

कुरैशी जमात की कार्यकारणी का हुआ गठन वसीम कुरेशी (भूरु) कुरैशी जमात अलीराजपुर के अध्यक्ष

कुरैशी जमात की कार्यकारणी का हुआ गठन वसीम कुरेशी (भूरु) कुरैशी जमात अलीराजपुर के अध्यक्ष

जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर 6 जिला जमात के नायब सदर जनाब शकील भाई कुरेशी नवरंग के संरक्षक में अलीराजपुर कुरेशी जमात की अहम बैठक बुलाई गई जिसमें समाज के सभी लोगों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से जनाब वसीम कुरेशी (भूरु) को जमात का अध्यक्ष घोषित किया गया वही उपाध्यक्ष के लिए शाहिद भाई कुरेशी आंबुआउपाध्यक्ष के लिए आकिब भाई कुरेशी ट्रेलर तो सेक्रेटरी के लिए सोहेल कुरेशी हवेली वाले जॉइंट सेक्रेटरी के लिए फिरोज कुरेशी उर्फ (दादा) व कोषाध्यक्ष के लिए जावेद भाई कुरेशी नियुक्ति किया गया इन सभी पदाधिकारी की नियुक्ति पर समाज के वरिष्ठो ने संरक्षक का गर्म जोशी से इस्तकबाल किया

ये रहे मौजूद

बैठक में बिरादरी के वरिष्ठ हाजी वकील कुरैशी मौलाना, हाजी रशीद कुरैशी, हाजी सलीम भाई कुरैशी , कलीम भाई कुरैशी, रफीक भाई कुरैशी, हकीम भाई कुरैशी, तोशिफ भाई, वकील कुरैशी हवेली वाले, हामिद भाई कुरैशी SK टेलर्स, बारिक भाई कुरैशी, हमिद भाई कुरैशी, रफीक कुरैशी वरिष्ठ पत्रकार, आरिफ भाई कुरैशी संजरी, सलीम भाई कुरैशी R.K टेलर्स, कलीम भाई कुरैशी प्रिंस टेलर्स, शकील भाई कुरैशी, तस्लीम भाई कुरैशी युवराज टेलर्स, रसीद भाई कुरैशी,अब्दुल अजीज कुरैशी शिवना वाले, हाजी शकुर कुरैशी sk टेलर्स, फकीर मोहम्मद कुरैशी फक्कू , जाकिर कुरैशी जक्का, इमरान भाई कुरैशी, शादिक भाई कुरैशी, शईद भाई कुरैशी, समीर भाई कुरैशी, रहीश भाई कुरैशी शिवना वाले, फारुख भाई कुरैशी, शकील भाई कुरैशी गुजरी वाले, साजिद भाई कुरैशी ठीकरी वाले, हाजी मेहबूब भाई कुरैशी पूर्व पार्षद, मेहमूद भाई कुरैशी (पेपु सेठ), बिलाल भाई कुरैशी, फिरोज भाई कुरैशी झंकार D.J , कलीम भाई कुरैशी बड़वाह, रहीम भाई कुरैशी,मोहसीन भाई कुरैशी लाला, आबिद भाई कुरैशी खंडवा वाले, एवं आम्बुआ से हाजी वहीद भाई कुरैशी, रेहान भाई मरहूम कलीम कुरैशी, सलीम भाई कुरैशी, मोहिद भाई कुरैशी, अजीज भाई कुरैशी, एवं अकील कुरैशी, वशीम कुरैशी पाक़ीज़ा, अकील कुरैशी, वशीम कुरैशी, शाहिल कुरैशी, समस्त युवा उपस्थित रहे।

कार्य में लापरवाही बरतने पर 4 जन शिक्षकों को किया निलंबित, 6 शिक्षको को कारण बताओ नोटिस जारी किए।     |     अंगर सिंह चौहान आदिवासी विकास परिषद के जिला अध्यक्ष नियुक्त     |     जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने अपना जन्मदिन मुख बधिर आश्रम में मुकबधिर बच्चों के साथ मनाया     |     चाँदपुर थाना द्वारा सेफ क्लिक सायबर जागरूकता अभियान चलाया गया।     |     सेफ क्लिक साइबर जागरूकता अभियान का 9वां दिवस     |     थाना उदयगढ़ पुलिस द्वारा हत्या के प्रकऱण में दो वर्षो से फरार चल रहे ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पायी।     |     अवैध कालोनियो पर नही लग रही रोक, बगैर सुविधाओ के बे धडक कट रही कालोनिया कही शिकायतो के बाद भी प्रसाशन मोन आखिर क्यो ?     |     “सेफ क्लिक” अभियान के दौरान अलीराजपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता     |     आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल जिला कांग्रेस ओम प्रकश राठौर के नेतित्व मे आज़ भाबरा ब्लॉक मे विद्युत विभाग के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला     |     नानपुर ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं ने पं. दीनदयाल उपाध्याय को पुष्पांजलि अर्पित की।     |