राष्ट्रीय हिन्दू वाहिनी संगठन का कमलेश आर्य को जिला मंत्री नियुक्त किया गया।
✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर राष्ट्रीय अध्यक्ष रमेश चंद द्विवेदी राष्ट्रीय महामंत्री नवीन चंद शुक्ला प्रदेश अध्यक्ष (संत प्रकोष्ठ)परम पुज्य संत श्री विष्णुजी बापू, प्रदेश अध्यक्ष राकेश तिवारी एवं महामंत्री प्रीतम सिंह चौहान,उपाध्यक्ष नारायण दास जी मोदी, जिला मीडिया प्रभारी माधव नायक के अनुशंसा पर कमलेश जी आर्य को जिला मंत्री के पद पर नियुक्त किया गया है यह नियुक्ति राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राष्ट्रीय महामंत्री के द्वारा की गई है जिससे सभी कार्यकर्त्ताओ मे ख़ुशी का माहौल है साथ ही माथूर जी तोमर, नानला जी, सभु जी, जम्बु तोमर जी, गिरीराज जी , निलेश जी, आदि ने बधाई एवं शुभकामनायें दी