जिले के शिक्षकों को दीपावली पूर्व समस्त शेष एरियर देने की मांग, शासन के निर्देशों का नही होता समय पर पालन वाघेला
जिले के शिक्षकों को दीपावली पूर्व समस्त शेष एरियर देने की मांग, शासन के निर्देशों का नही होता समय पर पालन वाघेला
✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर शासन के निर्देशों के बावजूद भी जिले के सैकड़ों शिक्षकों को सातवें वेतनमान की पांचवी किश्त एवं डी ए के एरियर तीन किश्त की राशि अब तक प्राप्त नहीं हो सकी शुक्रवार देर शाम प्रांतीय शिक्षक संघ महिला इकाई की महत्वपूर्ण बैठक फतेह क्लब ग्राउंड पर हुई बैठक को सम्बोधित करते हुए राज्य कर्मचारी संघ ,व प्रांतीय शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष राजेश आर वाघेला ने बताया प्रदेश की मोहन सरकार समय समय पर कर्मचारीहित मे निर्णय लेती है,वर्तमान मे भी समस्त कर्मचारियों को दीपावली पूर्व वेतन देने की तैयारी कर रही है किन्तु जिले का शिक्षा विभाग मे शासन के निर्देशों के बावजूद दीपावली पूर्व शिक्षकों का शेष एरियर भुगतान करने मे उदासीन दिख रहा है ,सेकड़ो शिक्षकों को सातवें वेतनमान की पाँचवी क़िस्त जो जनवरी 24 मे प्राप्त होनी थी जो10 माह बीत जाने के पश्चात भी नही मिली वही अनेको संकुलों मे बढ़े हुए वेतन वृद्धि एरियर जो जुलाई, अगस्त, सितंबर तीन किस्तों मे दिया जाना था, दशहरे जैसे महत्वपूर्ण त्योहार बीत जाने के बाद भी अनेक संकुलों के शिक्षकों को प्राप्त नही हो सका ,वही अनेक शिक्षको का क्रमोन्नति एरियर भी शेष है ,
जिसे लेकर शिक्षकों मे खण्ड शिक्षा कार्यालय की कार्यप्रणाली को लेकर आक्रोश है यदि दीपावली पूर्व शिक्षा विभाग के कर्मचारियों के समस्त प्रकार के एरियर का भुगतान नही होता है तो संघ कर्मचारी हित मे आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा।
महिला इकाई प्रदेश सचिव श्रीमती पूर्णिमा व्यास ने कहा हमने दो माह पूर्व भी जिलाधीश महोदय व सहायक आयुक्त महोदय को ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों के शेष एरियर के भुगतान की बात से अवगत कराया था हम संघ के माध्यम से जिलाधीश महोदय से मांग करते है कि जिले के शिक्षकों को दीपावली पूर्व समस्त प्रकार के एरियर भुगतान करने हेतु आदेश जारी कर,उचित कार्यवाही करे इस अवसर पर ,ओ पीएस जिलाध्यक्ष सुरेन्द्रसिहचौहान,राजेन राठौर, रमेश मुजाल्दा, , महिला ईकाई जिलाध्यक्ष विद्या बंड़ोर , हमीदा खान, रितु सोलंकी,विजिया चोगड़, संगीता किराड़, संगीता चावड़ा सहित संघ पदाधिकारी उपस्थित थे l