जिला अलीराजपुर में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस वीर शहीद पुलिस कर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि.
जिला अलीराजपुर में मनाया गया पुलिस स्मृति दिवस वीर शहीद पुलिस कर्मियों को दी गई श्रद्धांजलि।
प्रत्येक वर्षानुसार इस वर्ष भी 21 अक्टूबर को संपूर्ण भारत वर्ष में शहीद हुए वीर पुलिस कर्मियों को श्रद्धा सुमन अर्पित किये गए।
✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट
मुख्य समारोह अलीराजपुर पुलिस कण्ट्रोल रूम परिसर स्थित शहीद स्मारक पर आयोजित किया गया जहां इस वर्ष शहीद हुए 216 पुलिस कर्मियों जिनमें से 23 मध्यप्रदेश के थे, को पुष्पांजलि अर्पित की गई ।
इस अवसर पर शोक परेड का आयोजन किया गया जिसका नेतृत्व रक्षित निरीक्षक के द्वारा किया गया । पुलिस अधीक्षक द्वारा वर्षभर में शहीद हुए 216 पुलिस कर्मियों के नाम का वाचन किया गया । सम्पूर्ण परेड द्वारा शोक शस्त्र की कार्यवाही कर तथा उपस्थित समस्त जनों के द्वारा शहीदों को शीश झुकाकर नमन किया गया। उसके पश्चात शहीद स्मारक पर पुष्प चक्र अर्पित किये गए ।
यह रहे उपस्थित
इस समारोह में माननीय सांसद श्रीमती अनीता नागर सिंह चौहान, माननीय विधायक जोबट श्रीमती सेना महेश पटेल, जिलाधीश डॉ अभय अरविन्द बेडेकर, पुलिस कप्तान राजेश व्यास, सीईओ जिला पंचायत प्रखर सिंह, बीजेपी जिलाध्यक्ष श्री संतोष पोरवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्री ओम राठौड़ , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल , sdop अश्विनी कुमार अलीराजपुर / जोबट, sdm अलीराजपुर व समस्त थानों के थाना प्रभारी उपस्थित रहें ।