मुख्य ख़बर राम भरोसे स्कूल तय समय पर नही आते शिक्षक, सामाजिक कर्याकता दिलीप किराड ने लगाए आरोप, कहा केसे सुधरेगा शिक्षा का स्तर। By Juber Mohammad Last updated Nov 8, 2024 2,291 🔊 ख़बर सुनें राम भरोसे स्कूल तय समय पर नही आते शिक्षक, सामाजिक कर्याकता दिलीप किराड ने लगाए आरोप, कहा केसे सुधरेगा शिक्षा का स्तर। ✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट अलीराजपुर/सोरवा अलीराजपुर जिले मे पहले ही शिक्षा के स्तर निचले पायदान पर है उसका मुख्य कारण है समय पर स्कूल नही लगना जी हा हम बात कर रहे है अलीराजपुर जिले के ग्राम सोरवा की शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल की जिसपर गाव के ही सामाजिक कर्याकता दिलीप किराड पटेल ने समय पर शिक्षको के ना आने के आरोप लगाए है उक्त संवादाता को बताया की ग्राम सोरवा में शासकीय हायर सेकण्ड्री स्कूल है शासन के निर्देश अनुसार स्कूल लगने का समय सुबह 10:30 बजे का है। परन्तु अधिकतर शिक्षकों का मुख्यालय अलीराजपुर में होने से स्कूल में समय पर उपस्थित नही रहते है। एवं प्रार्थना के समय मात्र दो से तीन शिक्षक उपस्थित रहते है जबकी यहाँ कक्षा 1 ली से 12 तक कक्षाए संचालित की जा रही है। यहाँ पर कुलमिलाकर उन्नतीस लोगों का स्टाफ है इस प्रकार यहा के छात्र छात्राओं के भविष्य के साथ खिलवाड किया जा रहा है। मगर अफसोस शासन के उच्च अधिकारी कुंभ करण की नींद सो रहा है। कभी कभार उच्च अधिकारी निरिक्षण के लिए आते भी है। परन्तु वह खाना पूर्ति करके चले जाते है। आज तक कीसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नही की गई है। इस सम्बंध कई बार उच्च अधिकारी से हमारे द्वारा शिकायत भी की गई परन्तु कोई भी नतीजा नहीं निकला इसलिए छात्रों के भविष्य को देखते हुए सामाजिक कार्यकता श्री दिलीप किराड़ द्वारा मांग की गई है की समय पर स्कूल संचालित हो एवं शासन के निदेशों का पालन हो। इस हाई स्कूल मै टीचर भी समय पर नही आते है कोई आते है तो 12.30 तक आते है पिन्सीपल तक समय पर उपस्थित नहीं रहते इस तरह के आरोप लगाए जा रहे है। जब ब्लाक तहसिल कठ्ठीवाडा को ईस सम्बध मे जानकारी पूछी गई तो बीओ साहब बताते है कि आपसे जानकारी मिली है में जाच करूंगा। पर बडा सवाल स्कूल के बच्चों के साथ खुले आम खिलवाड हो रहा है। शासन प्रसाशन कितना भी दावा करे खुले आम स्कूल की धज्जिया उड़ाई जा रही है। अब जब शिक्षा को बडावा देने के उद्देश्य से ग्रामीण आगे आ रहे है सामाजिक कार्यकर्ता का कहना हे की शासन और प्रशासन को ध्यान देना चाहिए। क्या बोले जिम्मेदार सभी शिक्षक समय पर आते है मे खुद भी 10:30 पर स्कूल मे पहुच जाता हू अधिकांश शिक्षक सोरवा ही रहते है हा 10 से 15 मिनट का फेर हो सकता है वो भी कभी ऐसा रोज नही होता हम पर ऐसा ये बे-बुनियाद आरोप है। आप चाहो तो छात्रो से पुछ सकते हो हम समय पर ही स्कूल आते है। डी. एस. चौंगड प्रिन्सिपल:- शासकीय हायर सेकण्ड्र स्कूल सोरवा जिला अलीराजपुर 2,291 Share