मुख्य ख़बर अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए जैन समाज ने एकत्रित होकर जनसुनवाई मे दिया आवेदन, जाने क्या है मामला। By Juber Mohammad On Nov 12, 2024 2,098 🔊 ख़बर सुनें अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए जैन समाज ने एकत्रित होकर जनसुनवाई मे दिया आवेदन, जाने क्या है मामला। निर्माणाधीन मकान की परमिशन 6 नवम्बर को निरस्त कर दी गई ,जिसका चश्पा उनके मकान पर किया गया ✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट अलीराजपुर:- जैन समाज अलीराजपुर द्वारा आज दिनांक 12 नवंबर को जनसुनवाई में प्रतापगंज मार्ग स्थित गोपाल कृष्ण एवं बृजमोहन पिता कन्हैयालाल बेड़िया द्वारा अपने निर्माणाधीन मकान में बेसमेंट मुख्य मार्ग पर गैलरी एवं पिछले भाग पर सार्वजनिक गली में अवैध तीन मंजिला गैलरी का निर्माण किया जा रहा है जिसकी शिकायत पूर्व में मुख्य नगर पालिका अधिकारी को की गई थी, जिस पर नगर पालिका द्वारा उन्हें नोटिस दिया गया था परंतु गैलरी नहीं तोड़ी जाने पर नगर पालिका द्वारा उनके निर्माणाधीन मकान की परमिशन 6 नवम्बर को निरस्त कर दी गई ,जिसका चश्पा उनके मकान पर किया गया उसके बावजूद आज निर्माण कार्य चालू होने पर जैन समाज द्वारा सामूहिक रूप से एकत्रित होकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे एवं जनसुनवाई में आवेदन दिया एवं मांग की गई कि तुरंत अवैध गैलरी के तोड़ा जाए उसके पश्चात सभी नगर पालिका कार्यालय पहुंचे जहां पर मुख्य नगर पालिका अधिकारी को स्थिति से अवगत कराया एवं तुरंत कार्यवाही करने की मांग की ज्ञापन देने में सर्व श्री जवाहरलाल काकड़ीवाला, संतोषीलाल जैन, वीरेंद्र जैन, समाज अध्यक्ष मनीष जैन, ललित जैन, निलेश जैन एवं अनेक समाजजन उपस्थित हुए 2,098 Share