अज्ञात कारणो के चलते नाबालिग ने लगाई फासी, की अपनी जिवन लिला समाप्त
✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर अज्ञात कारणो के चलते नाबालिग ने फांसी लगाकर अपनी जिवन लिया समाप्त करली है उक्त किशोरी अलीराजपुर के ग्राम बडा उण्डवा के झिंझडी फलिए की निवासी है मृतक का नाम शीतल चौहान पिता वेस्ता चौहान आयु 17 वर्षीय निवासी बडा उण्डवा की है। जो अलीराजपुर में अपनी बहन के साथ किराए के मकान में रहती थी फिलहाल पुलिस मोके पर पहुंच कर शव को फंदे से उतारकर पंचनामा बनाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजदिया है। पोस्टमार्टम कर शव परिजनो को सोपदिया जाएगा।
खबर लिखे जाने तक सुसाइड का कारण स्पष्ट नही हो पाया है पुलिस जांच मे जुटी है प्रथम दृष्टिया मामला सुसाइड का ही लग रहा है।