पवित्र उमराह यात्रा के लिए रवाना होगे जामा मस्जिद सदर व परिवार, समाजजनों ने किया स्वागत।
पवित्र उमराह यात्रा के लिए रवाना होगे जामा मस्जिद सदर व परिवार, समाजजनों ने किया स्वागत।
जुबेर निजामी की रिपोर्ट।
आलीराजपुर लब्बैक अल्लाह हुम्मा लब्बैक, ला सरिका लब्बैक, मदीने वाले को हमारा सलाम कहना, की सदाओ ओर गुजारिश के बिच पवित्र उमराह यात्रा पर जाने वाले नगर के जामा मस्जिद सदर शाहिद मकरानी व उन के वालिद नुरुद्दीन मकरानी परिवार के साथ रविवार शाम को उमराह यात्रा के लिए रवाना होंगे इस दौरान मुस्लिम समाजजनो सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओ ने आज उनके निवास पर उनका हार-फूल मालाओ से स्वागत कर देश व दुनिया-भर के लिए अमन-चैन की दुआ करने को कहा उल्लैखनिय हे कि उमराह यात्री शाहीद मकरानी अलीराजपुर से सडक मार्ग होते हुए मुम्बई पहुंचेगे वहा से हवाई जहाज के माध्यम से 18 नवम्बर को शाम 7 बजे सऊदी अरब के लिए उडान भरेंगे और मक्का-मदीना शहर पहुंचेगे। जहां पर वह पवित्र उमराह यात्रा की सम्पूर्ण धार्मिक प्रकिया के अरकान अदा करेंगे। इस दौरान समाजजनो ने यात्रियो से मक्का-मदीना मे भारत देश एवं मध्यप्रदेश मे खुशहाली, अमन-चेन, सामाजिक सौहार्द की दुआएं करने की गुजारिश की गई। गोरतलब है की इस वर्ष जिले से बडी संख्या मे मुस्लिम समाजजन उमराह यात्रा पर जा रहे है। उमराह यात्री अलग-अलग तिथियो मे उमराह यात्रा हेतु मुंबई से रवाना होंगे। इस अवसर पर मुस्लिम समाज के प्रभारी शहर काजी सेय्यद हनीफ मियां, सैयद असपाक मिया , सैयद मोहशीन मिया, शहर मुस्लिम समाज अध्यक्ष जुबेर निजामी, नगरपालिका उपाध्यक्ष साबीर बाबा, सिराज तन्हा, जलसा कमेटी अध्यक्ष सलाउद्दीन नवाबी, कब्रस्तान कमेटी सदर साबिर शैख, मोहम्मद रफीक बागवान, हाजी बाबु बागवान, हाजी जान मोहम्मद बागवान, हाजी ताज मोहम्मद, हाजी मोहम्मद सफी, सलीम बागवान, मुस्ताक बागवान, सहित बागवान फेमेली ने भी अपने निवास पर इस्तकबाल किया वही एजाजुद्दीन नवाबी, वहाब कुरैशी, सजाउदीन मकरानी, परवेज कुरेशी, इकबाल मदनी, इमरान मैव, वशीम बरकाती, रियाज खान राजा, तबरेज कुरेशी, राजा कुरेशी, शकील शैख, सद्दाम अशरफी आदि ने पुष्प माला से इस्तकबाल किया।
वही परिवार से जावेद मकरानी मिया, सरफराज मकरानी, मोहशीन मकरानी, सिराज ब्लोच, इकबाल शैख आदी द्वारा भी इस्तकबाल किया गया।
आज पवित्र यात्रा पर जाने वाले मकरानी परिवार को मुबारकबाद देते हुवे विदाई दी जाएगी।