खंडेला धाम से आए रथ का खंडेलवाल परिवार में किया स्वागत।
बृजेश खंडेलवाल की रिपोर्ट
आम्बूआ:- खंडेलवाल समाज के पुराने स्थल का धाम से संपूर्ण भारत की यात्रा पर निकले रथ आपका स्वागत करने के लिए खंडेलवाल परिवार के महिला पुरुष ड्रेस कोड में स्वागत करने के लिए पहुंचे! स्वागत में राज्य गुजरात के दाहोद के समाज के सभी स्त्री पुरुष एकत्रित होकर शोभायात्रा के साथ शहर के प्रमुख मार्ग से होती हुई संत कृपा सत्संग परिवार ट्रस्ट सेवा प्रांगण पहुंची जहां पर खंडेला धाम से आए रथ समस्त खंडेलवाल समाज द्वारा आरती कर प्रसादी वितरण किया गया। रथ यहां से गुजरात राज्य के झालोद, संतरामपुर, होकर राजस्थान के लिए रवाना हुआ।
खंडेला तीर्थ धाम में भव्य निर्माण को लेकर संपूर्ण भारत से राशि एकत्रित करने के लिए संपूर्ण राज्यों में भ्रमण कर रहा है।