Ad 1

इक्कीस जोड़ो ने किया कबूल ,अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल, कुरैशी जमाअत का सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न। 

इक्कीस जोड़ो ने किया कबूल ,अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल, कुरैशी जमाअत का सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न। 

✍️ जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

छः जिला कुरैशी कस्साब जमात का सामूहिक विवाह माहेश्वर मे हुआ जिसमे छः जिले से कुल 21 जोड़े शामिल हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर तथा इंदौर के मानपुर के कुल 27 गांव से कुरैशी कस्साब जमात द्वारा मिलकर सामूहिक विवाह का कार्यक्रम महेश्वर मे आयोजित किया गया जिसमे 21 जोड़ो का निकाह संपन्न हुआ। कुल 21 जोड़ो मे अलीराजपुर के दानिश पिता तस्लीम कुरैशी और सिद्दीकी पिता शकील कुरैशी ने भी सामूहिक विवाह मे भाग लिया। छः जिले कमेटी सदर रहिस कुरैशी (कसरावद ) ने बताया की बढ़ती महगाई और समय की बचत के उदेश्य से छः जिला कुरैशी जमात ने सामूहिक विवाह करने का फैसला लिया। पिछले चार माह से कमेटी द्वारा लगातार मीटिंग ली जा रही थी। सामूहिक निकाह को सफल बनाने हेतु लगातार कमेटी के सदस्यो द्वारा मेहनत व लगन से काम किया जा रहा था। साथ ही साथ छः जिले से कुल 27 गांव की कमेटीयो को अलग अलग जिम्मेदारी सोपी गयी थी सभी कमेटीयो ने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया हैं। सामूहिक विवाह कार्यक्रम मे छः जिले के कुरैशी कस्साब बिरादरी के सभी महिला पुरुष उपस्थित रहे। सभी 21 जोडो को कमेटी द्वारा तोहफ़े मे जरूरत का सभी सामान जो दैनिक उपयोग मे आता है दिया गया। छः जिला कमेटी के उपाध्यक्ष शकील कुरैशी टेलर (अलीराजपुर ), प्रवक्ता मेहमूद कुरैशी(पेपु सेठ ) और सरपरस्त फारुख कुरैशी द्वारा अलीराजपुर कुरैशी बिरादरी के दो युवाओं को भी शामिल करवाया गया। छः जिला कमेटी ने बताया की उक्त कार्यक्रम का खर्च छः जिले मे मिलने वाली कुल 27 बिरादरी की कमेटीया हैं उन सबने इस कार्यक्रम मे समय के साथ साथ आने वाले खर्च को भी उठाया हैं। कमेटी सदर द्वारा सभी का आभार भी माना गया हैं।

उक्त जानकारी छः जिला कमेटी प्रवक्ता मेहमूद कुरैशी (पेपु सेठ ) अलीराजपुर द्वारा दि गयी।

14 बच्चो ने किया कुरआन मुकम्मल सिल्ड प्रमाण पत्र से नवाजा, मद्रसा बागे हुसैन के तलबा ने किया कुरआन मुकम्मल।     |     सडक दुर्घटना मे अलीराजपुर AC कार्यालय मे पदस्थ जावेद मकरानी के पुत्र की मौत।     |     ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम,पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर ने नवीन सदस्‍यों को दिलाई शपथ।      |     जोबट में अंजुमन इज़्तिमाई शादी सम्मेलन में 26 जोड़ों का सामुहिक निक़ाह 12 जनवरी को     |     सोण्डवा महाविद्यालय के द्वारा विद्यालयों में किया जा रहा कॉलेज चलो अभियान का संचालन     |     थाना जोबट पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 12 हजार के ईनामी बदमाश को किया गिरफ्तार।     |     स्टाफ नर्स ने लगाई फांसी, की अपनी जिवन लिला समाप्त परिजनो ने जताई आशंका की जांच की मांग।     |     सोण्डवा महाविद्यालय के दल ने कॉलेज चलो अभियान के अंतर्गत विद्यालयों का भ्रमण किया।     |     मिशन D-3 कार्यक्रम ग्राम पंचायत नानपुर में बैठक कर नियम के विरूद्ध जाकर समाज में काम किया तो 10000 से दण्डित किया जाएगा !     |     करोड़ों की दौलत ठुकराकर जैन संत बन गयी बेटी परिधि,दीक्षा लेने के बाद, जैन साधु और साध्वियां, वैराग्य के मार्ग पर चलेगी।     |