इक्कीस जोड़ो ने किया कबूल ,अलीराजपुर से दो दूल्हे हुए शामिल, कुरैशी जमाअत का सामुहिक विवाह सम्मेलन सम्पन्न।
✍️ जुबेर निजामी की रिपोर्ट
छः जिला कुरैशी कस्साब जमात का सामूहिक विवाह माहेश्वर मे हुआ जिसमे छः जिले से कुल 21 जोड़े शामिल हुए। प्राप्त जानकारी के अनुसार खंडवा, खरगोन, बड़वानी, धार, अलीराजपुर तथा इंदौर के मानपुर के कुल 27 गांव से कुरैशी कस्साब जमात द्वारा मिलकर सामूहिक विवाह का कार्यक्रम महेश्वर मे आयोजित किया गया जिसमे 21 जोड़ो का निकाह संपन्न हुआ। कुल 21 जोड़ो मे अलीराजपुर के दानिश पिता तस्लीम कुरैशी और सिद्दीकी पिता शकील कुरैशी ने भी सामूहिक विवाह मे भाग लिया। छः जिले कमेटी सदर रहिस कुरैशी (कसरावद ) ने बताया की बढ़ती महगाई और समय की बचत के उदेश्य से छः जिला कुरैशी जमात ने सामूहिक विवाह करने का फैसला लिया। पिछले चार माह से कमेटी द्वारा लगातार मीटिंग ली जा रही थी। सामूहिक निकाह को सफल बनाने हेतु लगातार कमेटी के सदस्यो द्वारा मेहनत व लगन से काम किया जा रहा था। साथ ही साथ छः जिले से कुल 27 गांव की कमेटीयो को अलग अलग जिम्मेदारी सोपी गयी थी सभी कमेटीयो ने अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए कार्यक्रम को सफल बनाया हैं। सामूहिक विवाह कार्यक्रम मे छः जिले के कुरैशी कस्साब बिरादरी के सभी महिला पुरुष उपस्थित रहे। सभी 21 जोडो को कमेटी द्वारा तोहफ़े मे जरूरत का सभी सामान जो दैनिक उपयोग मे आता है दिया गया। छः जिला कमेटी केउपाध्यक्ष शकील कुरैशी टेलर (अलीराजपुर ),प्रवक्ता मेहमूद कुरैशी(पेपु सेठ ) और सरपरस्त फारुख कुरैशी द्वारा अलीराजपुर कुरैशी बिरादरी के दो युवाओं को भी शामिल करवाया गया। छः जिला कमेटी ने बताया की उक्त कार्यक्रम का खर्च छः जिले मे मिलने वाली कुल 27 बिरादरी की कमेटीया हैं उन सबने इस कार्यक्रम मे समय के साथ साथ आने वाले खर्च को भी उठाया हैं। कमेटी सदर द्वारा सभी का आभार भी माना गया हैं।
उक्त जानकारी छः जिला कमेटी प्रवक्ता मेहमूद कुरैशी (पेपु सेठ ) अलीराजपुर द्वारा दि गयी।