पुलिस विभाग में बड़ी सर्जरी कहीं थाने के प्रभारीयो के हुऐ स्थानांतरण, जाने किसे कहा की मिली जिम्मेदारी
✍️ जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर – पुलिस कप्तान राजेश व्यास ने आदेश जारी कर जिले के कई थानो के थाना प्रभारियों का तबादला कर इधर से उधर किया है जाने किसको मिली कहा की ज़िम्मेदारी निरीक्षक गोपाल परमार को थाना प्रभारी सोड़वा,निरीक्षक घगनसीह बघेल को रक्षित केंद्र,कावा निरीक्षक शिवराम तरोले को रक्षित केंद्र, कावा निरीक्षक सोनू सिटोले को थाना प्रभारी अलीराजपुर , कावा निरीक्षक विजय वास्केले थाना प्रभारी जोबट, कावा निरीक्षक नेपासीह चौहान थाना प्रभारी बोरी, उप निरीक्षक मोहन डावर थाना प्रभारी आम्बुआ, उप निरीक्षक योगेंद्र मंडलोई थाना अलीराजपुर भेजा गया है यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागु होंगे।