डॉ बाबासाहेब अंबेडकर के प्रति शासकीय उत्तर आध्यमिक विद्यालय सोरवा मे विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की।
✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट
सोरवा शा. उ. मा .वि . सोरवा में इस अवसर पर श्री डी. एस .चौगड प्राचार्य ने बताया कि हमारे देश के महान नेता संविधान , और समाज सुधारक डॉ बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर के प्रति हृदय से श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए हम सभी उनके महान योगदानों को नमन करते हैं डॉ अंबेडकर ने अपने पूरे जीवन में सामाजिक न्याय और समानता की स्थापना के लिए अनगिनत प्रयास किया। उनका जीवन संघर्ष और प्रेरणा का प्रतिक रहा है जिसने करोड़ों लोगों को आत्मसम्मान और अधिकारों के प्रति जागरूक किया है । बाबासाहेब का योगदान भारतीय संविधान के निर्माण में अद्वितीय था ।उन्होंने संविधान के माध्यम से समानता, स्वतंत्रता ,और भाईचारे के मूल्यों को साकार करने का मार्ग प्रशस्त किया । उनके आदर्शों और विचारों ने हमें एक क्षमता मूलक समाज की दिशा में आगे बढ़ाने की प्रेरणा दी ।आज इस पावन अवसर पर हम उनके प्रति अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए संकल्प लेते हैं कि उनके दिखाइए मार्ग पर चलकर समाज में न्याय और समानता की स्थापना करेंगे।
इस अवसर पर श्री शंकर हरवाल (विज्ञान शिक्षक) ने भी सम्बोधित किया। विजय सोलिया ,विजय भिंडे, श्रीमति राधा भिण्डे श्री गणपत चौहान, श्री करम सिंह चौहान ,श्रीमती प्रमिला किराड, दिलीप भिण्डे प्रताप किराड श्री कुंवर सिंह आवस्या, विनोद हरवाल, जगदीश किराड ,नीलम किराड़ सुमित्रा बामनिया ,श्री रामलाल किराड मुकेश क्लेश ,श्रीमती सरस्वती तोमर ,नर्मदा चौहान एवं छात्र छात्राएं उपस्थित होकर डाँ बाबा साहेब अम्बेडकर को विनम श्रद्धांजलि अर्पित की ।