Ad 1

ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम।

ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों का प्रशिक्षण कार्यक्रम।

पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर ने नवीन सदस्‍यों को दिलाई शपथ।, नवीन नगर/सुरक्षा समिति के सदस्‍यों को उनके कर्तव्‍य के संबंध मे बताया।

✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

अलीराजपुर पुलिस कप्तान अलीराजपुर श्री राजेश व्यास ने बताया कि आज दिनांक 14 दिसम्‍बर 2024 को थाना जोबट क्षैत्रान्‍तर्गत ग्राम देगांव में ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के सदस्‍यों का सम्‍मेलन आयोजित किया गया था, जिसमें जोबट अनुभाग के थाना जोबट, नानपुर, उदयगढ, आजादनगर, बोरी एवं आंबुआ के ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के सदस्‍य उपस्थित हुये। 
 
सर्वप्रथम ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के सदस्‍यों का स्‍वागन अनुविभागीय अधिकारी पुलिस जोबट श्री नीरज नामदेव के द्वारा किया गया। पश्‍चात अनुभाग जोबट के थाना प्रभारियों के द्वारा अनुभाग के ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के सदस्‍यों के बारें में सक्रिय सदस्‍यों के बारें में अवगत कराया गया। श्री नीरज नामदेव के द्वारा बताया गया कि ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के सदस्‍यों को पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्‍यास के मार्गदर्शन में सक्रिय किया जाकर पुर्नगठित किया जा रहा है, जिन्‍हें प्रशिक्षण उपरांत प्रमाण पत्र दिया जाकर परिचय पत्र प्रदाय किया जावेगा। उक्‍त आयोजन के अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्‍व अनुभाग जोबट श्री अर्थ जैन के द्वारा सॉयबर क्राईम के संबंध में विस्‍तृत रूप से प्रकाश डाला तथा उससे बचने के संबंध में उपस्थित ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के सदस्‍यों को बताया। इसी अवसर पर उप पुलिस अधीक्षक महिला सुरक्षा अलीराजपुर श्री बी0एल0 अटोदे के द्वारा महिला अपराधों के नियंत्रण एवं महिला सुरक्षा व सम्‍मान के बारें में विस्‍तृत रूप से प्रकाश डाला। 
ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के नवीन सदस्‍यों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर श्री राजेश व्‍यास के द्वारा उपस्थित ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के सदस्‍यों का स्‍वागत एवं अभीनंदन करते हुये उन्‍हें पुलिस का अभिन्‍न अंग बताकर बताया कि वे पुलिस की प्रथम कढी होकर आंख, कान है। अनुभाग जोबट के थानों में जुडने वाले ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के सदस्‍यों को पुलिस कार्यप्रणालीर के बारें मे बताकर बताया कि वे अभी प्रारंभिक प्रक्रिया मे है, उन्‍हें पुलिस के साथ समन्‍वय स्‍थापित कर ओर प्रशिक्षित किया जावेगा। श्री व्‍यास ने बताया कि ग्राम/नगर सुरक्षा समिति म0प्र0शासन के द्वारा सन 1956 में एडी क्षेत्र में पुलिस फोर्स की कमी को दृष्‍टीगत रखते हुये जिला भिण्‍ड एवं मुरैना मे ग्रामीण लोगों के समन्‍वय से लागू किया गया था, जिसे म0प्र0 शासन के द्वारा विस्‍तारीत कर संपूर्ण प्रदेश में सन 1999 में लागू किया गया है।   
 
पुलिस कप्तान अलीराजपुर श्री राजेश व्‍यास के द्वारा उपस्थित नवीन ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के सदस्‍यों को संबोधित करते हुये कहा कि आप पुलिस के लिये प्रथम कढी हो, जिन्‍हें ग्राम, नगर, मोहल्‍ला, फलिया में होंनें वाली किसी भी गतिविधि के बारें में संपूर्ण जानकारी होना चाहियें तथा किसी भी प्रकार की अपराधिक गतिविधि होनें पर तत्‍काल पुलिस को सूचना देनें की जिम्‍मेदारी होगी। ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के सदस्‍य पुलिस के आंख एवं कान की तरह काम करेंगे, जिन्‍हें आवश्‍यकता पडनें पर भगौरिया, मेला, रेली, जुलूस एवं अन्‍य आयोजन के दौरान पुलिस के साथ सुरक्षा व्‍यवस्‍था हेतु लगाया जावेगा। आगामी समय में ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के सदस्‍यों को अलीराजपुर पुलिस की ओर से प्रौत्‍साहन स्‍वरूप जिलास्‍तर पर प्रमाण पत्र, परिचय पत्र प्रदाय किये जावेंगे तथा इन्‍हें और सुद्ढ किये जानें हेतु अनुभाग जोबट एवं अलीराजपुर के ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के सदस्‍यों के खेल आयोजित किये जावेंगे तथा आगामी 15 अगस्‍त की परेड में ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के एक प्‍लाटून को जिला स्‍तरीय परेड में सम्मिलित किया जावेगा। साथही सक्रिय ग्राम/नगर सुरक्षा समिति को पुलिस के साथ बेहतर समन्‍वय स्‍थापित कर कार्य करनें के लिये 26 जनवरी को जिलास्‍तर पर सम्‍मानित भी किया जावेगा। कार्यक्रम के समापन के दौरान पुलिस अधीक्षक अलीराजपुर के द्वारा नवीन ग्राम/नगर सुरक्षा समिति के सदस्‍यों को अपनें कर्तव्‍यों के संबंध में शपथ दिलाई गई तथा अनुभाग जोबट के सभी 06 थानों के उपस्थित नगर/ग्राम सुरक्षा समिति के सदस्‍यों के साथ रूबरू चर्चा कर सभी से परिचय प्राप्‍त किया गया।

कार्य में लापरवाही बरतने पर 4 जन शिक्षकों को किया निलंबित, 6 शिक्षको को कारण बताओ नोटिस जारी किए।     |     अंगर सिंह चौहान आदिवासी विकास परिषद के जिला अध्यक्ष नियुक्त     |     जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने अपना जन्मदिन मुख बधिर आश्रम में मुकबधिर बच्चों के साथ मनाया     |     चाँदपुर थाना द्वारा सेफ क्लिक सायबर जागरूकता अभियान चलाया गया।     |     सेफ क्लिक साइबर जागरूकता अभियान का 9वां दिवस     |     थाना उदयगढ़ पुलिस द्वारा हत्या के प्रकऱण में दो वर्षो से फरार चल रहे ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पायी।     |     अवैध कालोनियो पर नही लग रही रोक, बगैर सुविधाओ के बे धडक कट रही कालोनिया कही शिकायतो के बाद भी प्रसाशन मोन आखिर क्यो ?     |     “सेफ क्लिक” अभियान के दौरान अलीराजपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता     |     आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल जिला कांग्रेस ओम प्रकश राठौर के नेतित्व मे आज़ भाबरा ब्लॉक मे विद्युत विभाग के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला     |     नानपुर ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं ने पं. दीनदयाल उपाध्याय को पुष्पांजलि अर्पित की।     |