नोबल चैलेंजर को हराकर गेम स्विंगर ने किया T.C.L. 10 का खिताब अपने नाम
हिज़ होलिनेस डॉ. सयेदना मुफद्दल सैफुद्दीन (त. उ. स.) की मिलाद मुबारक की खुशी के मौके पर स्थानीय दाऊदी बोहरा समाज द्वारा फखरी बाग मे T.C.L. के 10 वे सीजन का आयोजन तोलोबा सेक्रेटरी बुरहानुद्दीन कटलरी वाला एवं मोहम्मद लाइट वाला के नेतृत्व मे तोलोबा (T. K. M. I.) द्वारा किया गया जिसमे नोबल चैलेंजर को हराकर गेम स्विंगर ने T.C.L.10 का खिताब अपने नाम किया |
टूर्नामेंट का मैन ऑफ़द टूर्नामनेट अली असगर सर्दीवला
बेस्ट बॉलर अली असगर सर्दीवाला & मुस्तफा उमराली
बेस्ट बट्समैन हातिम सोंडवावाला इमर्जिंग प्लेयर ताहा हामिद & हुसैन खानभाई को दिया गया
पुरुस्कार का वितरण जनाब आमिलसाहब शेख कोसर अली द्वारा प्रदान किया गया