Ad 1

धुम धाम से मनेगा चक्कीवाले बाबा का 33 उर्स, जायरिन का लगेगा ताता-उर्स-ए-अजीजी का हुआ आगाज

धुम धाम से मनेगा चक्कीवाले बाबा का 33 उर्स, जायरिन का लगेगा ताता-उर्स-ए-अजीजी का हुआ आगाज

✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट 

क़तर-ए-दिल को अज़िज़े मार्फ़त की मौज आये साफ सीना कुल्ज़ में जोको हकीकत हो मेरा आप सब साहेब राज़ी रहे खुदा राज़ी रहे 
अलीराजपुर उर्स अजीज का आगाज हो चुका है जिसमे बाहर से जायरिन मुरीदीन के आने का दोर शुरु हो चुका है आपको बता दे अलीराजपुर खलीफ-ए-सरकार हजरत सईदुद्दीन अहमद गवालयरी हजरत अब्दुल अजीज अहमद चिश्ती क़ादरी निज़ामी गेसुदराजी (चक्की वाले बाबा, पागल हैडसाहब ) का 33 वाँ सालाना उर्स 06-01-2025 बरोज पीर सोमवार को मनाया जा रहा है उर्स की तरतीब सन्दल व चादर फतेहा ख्वानी के बाद लंगर का एहतमाम किया गया है उर्स की तमाम तरतीबात मे शिरकत फरमाकर फैजयाब हो और अपने कल्ब को रोशन करे।

एक नजर हजरत की करामात पर

बात हो रही है अल्लाह के एक वली की तो आपको उनकी एक करामात बताता चलू ।आपका विसाल 5 रज्जब 1413 हिजरी (30दिसम्बर 1992 को अलीराजपुर में हुआ जब आपका विसाल हुआ उस दिन आपकी तदफिन के लिए कब्रिस्तान में जगह देख कर कब्र खुदाई का काम शुरू हुआ लेकिन कब्र खोदने वाले परेशान हो गए जैसे जमीन पर कुदाली मारते वो जमीन से टकराकर वापस हो जाती लेकिन खुदाई न हो पाती ऐसे ही कोशिश करते करते उन शख्श की चार कुदाली टूट गयी और खुदाई करने वाले भी थक गये, फिर सैय्यद फरीद मिया दादा और दीगर मोतबर शख्श को बुलवाया गया और तहक़ीक़ की गई तो पता चला कि आपकी वसीयत बोरखड़ स्थित जमील शाह दाता( झाड़ी वाले बाबा ) की जगह पसन्द थी। फौरी तौर पर उस वसीयत पर अमल किया गया । जब बोरखड़ स्थित जगह पर खुदाई शुरू हुई तो कुदाली की जगह फावड़ों से कब्र तैयार हो गयी। ये हाल देख आपके चाहने वाले आपके मुरीद रो पड़े। फिर आपको वहां पर दफन किया गया। जहा अभी हाल में आपका मज़ार है।
अल्लाह के वली सरकार हजरत अब्दुल अज़ीज़ अहमद चिश्ती कादरी निज़ामी हयात रहते हुवे भी दुनिया फ़ैज़ देते रहे और इस दुनया से जाने के बाद भी लोगो की खाली झोलियो को भरते रहते है ।
उर्स की तमाम तर तकरीबात में तशरीफ़ लाये और सवाब दारेन हासिल करें।
बमुक़ाम झाड़ी वाले बाबा बोरखड़ अलीराजपुर मप्र
सज्जादा नशीन – मोइनुद्दीन अहमद चिश्ती क़ादरी निजामी गेसुदराजी
अददायीन- पीरजादा फरीदुद्दीन चिश्ती क़ादरी नीजामी गेसुदराजी

कार्य में लापरवाही बरतने पर 4 जन शिक्षकों को किया निलंबित, 6 शिक्षको को कारण बताओ नोटिस जारी किए।     |     अंगर सिंह चौहान आदिवासी विकास परिषद के जिला अध्यक्ष नियुक्त     |     जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने अपना जन्मदिन मुख बधिर आश्रम में मुकबधिर बच्चों के साथ मनाया     |     चाँदपुर थाना द्वारा सेफ क्लिक सायबर जागरूकता अभियान चलाया गया।     |     सेफ क्लिक साइबर जागरूकता अभियान का 9वां दिवस     |     थाना उदयगढ़ पुलिस द्वारा हत्या के प्रकऱण में दो वर्षो से फरार चल रहे ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पायी।     |     अवैध कालोनियो पर नही लग रही रोक, बगैर सुविधाओ के बे धडक कट रही कालोनिया कही शिकायतो के बाद भी प्रसाशन मोन आखिर क्यो ?     |     “सेफ क्लिक” अभियान के दौरान अलीराजपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता     |     आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल जिला कांग्रेस ओम प्रकश राठौर के नेतित्व मे आज़ भाबरा ब्लॉक मे विद्युत विभाग के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला     |     नानपुर ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं ने पं. दीनदयाल उपाध्याय को पुष्पांजलि अर्पित की।     |