मिशन D-3 कार्यक्रम ग्राम पंचायत नानपुर में बैठक कर नियम के विरूद्ध जाकर समाज में काम किया तो 10000 से दण्डित किया जाएगा।
✍️सिलदार चौहान की रिपोर्ट
अलीराजपुर/ नानपुर- मिशनD3 कार्यक्रम ग्राम पंचायत नानपुर में रखकर 36 गांव के पटेल,सरपंच, चौकीदार, पंच, गांव डाहाला, वार्तिया ,जागरुक कार्यकर्ता ने दहेज,दारू,डीजे, पर सर्वसहमति से लिया फैसला जो समाज के नियम बना उस नियम के विरूद्ध जाकर समाज में काम किया तो 10000/ दस हजार रुपए से दण्डित किया ।
बैठक का अध्यक्षता भगत सिंह पटेल खरपाई ने कि और सभी पटेल,सरपंच, से सुझाव के अनुसार नियम बनाया गया
पूर्व कांग्रेस,जिला अध्यक्ष महेश पटेल,पूर्व विधायक मुकेश पटेल ,
जनपद उपाध्यक्ष मेहर सिंह पटेल, सरपंच कालू सिंह सोलंकी, जिला पंचायत सदस्य कैलाश पटेल, राजू पटेल, राजू सरपंच,भुरू सरपंच, मुलेश सरपंच, नान सिंह सरपंच, अंगरसिंह चौहान सरपंच दिताला,दिलीप किराड़,जयराम पटेल, सरपंच,चंदरसिंह पटेल,केरू पटेल,रमेश डावर सरपंच,जनपद सदस्य राजेश चौहान,
सामाजिक कार्यकर्ताओं ,जिला आयोजन कमेटी अध्यक्ष माल सिंह तोमर, प्रदेश प्रभारी मुकेश रावत, नितेश अलावा, लालसिंह डावर,वीरेन बघेल, रतन रावत,मुकाम मौर्य, भीम सिंह बघेल,सुनील सोलंकी,सावन,कैलाश डावर,सावन सोलंकी, चौहान,नवल सिंह बघेल,महेश आदिवासी,संजू कलेश,कैलाश सोलंकी,रामू ,लालू,कमल,लक्ष्मण चौहान, किसान ,मजदूर, विद्यार्थी ,कर्मचारी संघ,प्रशासन पत्रकार आदि ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया है ।