सडक दुर्घटना मे अलीराजपुर AC कार्यालय मे पदस्थ जावेद मकरानी के पुत्र की मौत।
✍️शाहरुख खत्री की रिपोर्ट
अलीराजपुर एक्सीडेंट मे अलीराजपुर निवासी एसी ऑफिस मे बाबु जावेद मकरानी के पुत्र नावेद मकरानी की सडक दुर्घटनामे मौत हो गई।
क्या है मामला
अलीराजपुर – कार एक्सीडेंट मे अलीराजपुर के युवक की दर्दनाक मौत हो गयी वही उसके अन्य दो साथी सुरक्षित हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार अलीराजपुर निवासी नावेद पिता जावेद मकरानी (मकरानी कम्पाउंड ) अलीराजपुर तथा उसके दो अन्य साथी क्रेटा कार से बोरी से बलेडी होते हुए अलीराजपुर आ रहे थे इस दौरान ग्राम बलेडी मे कार का संतुलन बिगड़ने से कार पलट गयी जिसमे नावेद मकरानी की मोके पर मौत हो गयी और अन्य दोनों साथी सुरक्षित हैं।
फिलहाल शव का पोस्टमार्टम कर परिजनो को सोप दिया जाएगा।
कार एक्सीडेंट मे अलीराजपुर के युवक की मौत अलीराजपुर नगर मे छाया शौक।