14 बच्चो ने किया कुरआन मुकम्मल सिल्ड प्रमाण पत्र से नवाजा, मद्रसा बागे हुसैन के तलबा ने किया कुरआन मुकम्मल।
14 बच्चो ने किया कुरआन मुकम्मल सिल्ड प्रमाण पत्र से नवाजा, मद्रसा बागे हुसैन के तलबा ने किया कुरआन मुकम्मल।
✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर बागे हुसैन मदरसे में 14 बच्चों के कुरान मुकम्मल करने पर दुआइयां प्रोग्राम का आयोजन किया गया। इसमें अल्लाह के बताए हुए रास्ते पर चलने का आह्वान किया गया। साथ ही कुरान मुकम्मल करने वाले बच्चों को सभी लोगों ने दुआओं से नवाज कर अपने इल्म को दूर-दूर तक फैलाने की दुआएं दी। वही सभी बच्चो को ट्रॉफी व सर्टीफिकेट वित्तीय किये।
बुधवार को जामा मस्जिद के पुराने जमाअत खाने मे प्रोग्राम किया गया। अलीराजपुर बागे हुसैन मदरसा में 14 बच्चों को इनामात से नवाजा गया जिसमे नजमी मकरानी, जियान कुरैशी, वक्कार एहमद कुरैशी, फैजान बागवान, सिब्तेन मकरानी, आयशा अब्बासी, यास्मीन खान, आलिया खान, संजीदा खान, बुशरा सैयद, रेहनुमा मकरानी, तमन्ना मकरानी, अलिना खान, हशनैन मकरानी ने कुरान मुकम्मल करने पर एक दुआईया प्रोग्राम का आयोजन हुआ। जिसका आगाज कुरान की तिलावत से हाफिज राशिद रजा ने इंतेखाब ने अपनी खूबसूरत आवाज से किया।
उसके बाद हाफिज मुहम्मद सिराज ने नात पाक के नजराने पेश किए वही जामा मस्जिद के पेश इमाम मकसुद आलम साहब ने अल्लाह के बताए हुए रास्ते पर चलने का आह्वान किया। वहीं, मौलाना अख्तर रजा ने कुरान शरीफ में बताए गए रास्ते से अपनी जिंदगी गुजारने पर बल दिया। हाफीज बिलाल , आफाक आलम, सलीम साहब मोअज्जीन हाजिर रहे। कार्यक्रम के अंत में मुल्क व कौम की तरक्की के लिए दुआ की
बांटने से बढ़ता है इल्म
शहर काजी सैयद हनीफ मिया कादरी, के हाथो सभी बच्चो को ट्रॉफी व सर्टिफिकेट तकसीम किए गये। वही बागे हुसैन मद्रसे के मुदररिस हाफिज राशिद रजा साहब व हाफिज सलीम रजा साहब कि मेहनत की सराहना की गई इलियास हुसैन अब्बासी द्वारा बताया गया की मुदरिस व मदरसे की पढाई बहतर हो रही है इसतरह के प्रोग्राम जिसका नतीजा है जो सभी बच्चो के वालिदेन ने दोनो मुदररिस का दिल से शुक्र अदा किया। वही अमजद बरकाती ने इल्म को दूर दूर तक फैलाने पर जोर दिया। उन्होंने आगे कहा कि इल्म बांटने से बढ़ता है। हमें अपने इल्म को सभी तक पहुंचाना चाहिए।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से यह लोग रहे मौजूद
प्रभारी शहर काजी सैयद हनीफ मिया, सैयद मोहशीन मिया, मुस्लिम समाज शहर अध्यक्ष जुबेर निजामी, जामा मस्जिद सदर शाहिद मकरानी, कब्रस्तान कमेटी सदर साबीर शैख, जलसा कमेटी सदर सलाउद्दीन नवाबी, बागे हुसैन मद्रसा सदर परवेज नवाबी, इलियास हुसैन अब्बासी, अमजद बरकाती, साजीद कुरैशी, तबरेज कुरेशी, इकबाल मदनी, अनवर बाबा, इश्हाक खान (बच्चु भाई), असलम सहारा , एजाजुद्दीन नवाबी, सजाउदीन नवाबी, राजा कुरेशी, भुरा बरकाती, अनवर हुसेन निजामी, आसीफ शैख, इम्तियाज खान जिया, फिरोज दादा, आदि लोग मौजूद रहे।