करोड़ों की दौलत ठुकराकर जैन संत बन गयी बेटी परिधि,दीक्षा लेने के बाद, जैन साधु और साध्वियां, वैराग्य के मार्ग पर चलेगी।
✍️अख्लाक नवाबी की रिपोर्ट
मुस्लिम व बोहरा समाज ने किया बेटी परिधि और जैन धर्मगुरुओ का सम्मान,विधायक सेना पटेल ने जुलुश मे सम्मिलित होकर लिया आशीर्वाद
अलीराजपुर – चंद्र शेखर आज़ादनगर की बेटी परिधि जैन ने सांसारिक मोह माया को त्यागकर सन्यासी का जीवन बिताने का फैसला लिया हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार आज़ादनगर निवासी राजेश जैन की बेटी परिधि उम्र 30 ने सांसारिक जीवन को त्याग लेकर संन्यासी जीवन अपना लिया हैं जिसके वर्षीदान वरघोड़ा कार्यक्रम के दौरान आज नगर के सभी समजजनों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे और वरघोड़े मे शामिल होकर बेटी परिधि के साथ साथ जैन धर्मगुरुओ का स्वागत किया।
मुस्लिम व बोहरा समाज ने भी किया स्वागत और वरघोड़े मे हुए सम्मिलित
नगर के मुस्लिम व बोहरा समाज ने भी बेटी परिधि के वरघोड़े कार्यक्रम का स्वागत किया तथा स्वेच्छा से अपने प्रतिष्ठान बंद कर सम्मिलित हुए जिससे साम्प्रदायिक एकता की एक अच्छी मिशाल पेश हुई।
विधायक सेना पटेल ने भी की शिरकत कर आशीर्वाद प्राप्त किया
दीक्षार्थी बहन परिधि के प्रथम पद संयम के अवसर पर वर्षीदान वरघोड़ा कार्यक्रम में जोबट विधायक श्रीमती सेना महेश पटेल ने उपस्थित हो कर आशीर्वाद लिया एवं जैन धर्म के गुरु महाराज जी से भेंट कर आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही साथ महिलाओ के साथ गरबा भी खेला।