सय्यद अबुल हसन बाबा का 83 वा उर्स 2 व 3 फरवरी को, मशहूर फनकार जुनेद सुल्तानी पेश करेगे सुफियाना कलाम।
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर – सय्यद अबुल हसन फरीद बादशाह रे. अ. का 83 वॉ उर्स 2 व 3 फरवरी रविवार, सोमवार को धूमधाम से मनाया जायेगा उक्त जानकारी होज उर्स कमेटी के संरक्षक सय्यद मोहसिन मियाँ द्वारा दि गई वही अध्यक्ष साजिद मकरानी 4u द्वारा जानकारी दी गयी। उर्स कमेटी ने बताया की प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी अबुल हसन फरीद बादशाह का 83 उर्स 2, 3 फरवरी को स्थानीय जमा मस्जिद चौक (काज़ी साहब के हुजरे के सामने )धूमधाम से मनाया जायेगा। उर्स का आगाज 2 फरवरी को सुबह 9 बजे जामा मस्जिद मदरसे मे कुरआन ख़्वानि कर किया जायेगा वही असर की नमाज़ के बाद शहर काज़ी सय्यद अफ़जल मियाँ साहब के घर से संदल चादर का जुलुश दरगाह पर पहुंचेगा जहा परम्परागत आस्ताने ऑलिया पर संदल चादर पेश किया जायेगा। वही 2 फरवरी की रात 9 बजे से कव्वाली का शानदार कार्यक्रम भी होगा और 3 फरवरी को भंडारा भी खिलाया जायेगा।
कव्वाल जुनेद सुल्तानी देंगे अपनी प्रस्तुति
उर्स मे बदायू उत्तर प्रदेश के मशहूर फनकार जुनेद सूल्तानी कव्वाली की शानदार प्रस्तुति देंगे। उर्स कमेटी ने बताया की 2 फरवरी रात 9 बजे से जामा मस्जिद चौक पर कव्वाली का शानदार कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा जिसमे मशहूर कव्वाली जुनेद सुल्तानी कव्वाली पड़ेगे।
प्रभारी शहर काज़ी ने आमजन से की उर्स मे शिरकत करने की अपील
दफ़्तर दारुल कज़ात व उर्स कमेटी की और से प्रभारी शहर काज़ी सय्यद हानिफ़ मियाँ ने अबुल हसन सरकार के मुरीद, चाहने वाले, समाज तथा आमजन से उर्स के सभी कार्यक्रम मे ज्यादा से ज्यादा तादात मे शिरकत करने की अपील की हैं।