आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी ने डिप्टी कलेक्टर श्रुति भयडिया का किया सम्मान।
एमपी पीएससी 2022 में जिले की बेटी श्रुति भयडिया का हुआ डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन।
जुबेर निजामी की रिपोर्ट
आलीराजपुर:- आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी के सदस्यों ने एमपी पीएससी 2022 में जिले की बेटी कुमारी श्रुति भयडिया का डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयन होने पर उनके निवास स्थान पहुँचे ओर जिला एवं समाज के लिए शानदार उपलब्धि के लिए भूरी भूरी प्रशंसा कर उनका फुलमालों से स्वागत कर समाज की ओर से प्रतिक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया हैं।
आकास संगठन के जिला अध्यक्ष भंगुसिंह तोमर ने कहा कि अलीराजपुर आदिवासी बाहुल्य जिला है, साथ ही शिक्षा के क्षेत्र में देश में सबसे निचले पायदान पर अंकित हैं। जिले की ग्राम अकलू की रहने वाली श्रुति भयडिया ने 21वीं रेंक प्राप्त की हैं ओर वहीं ममता चौहान ग्राम धनपुर ने 20वीं रेंक प्राप्त कर डिप्टी कलेक्टर के पद पर चयनित हुई है,यह जिले के लिए एक बहुत ही बड़ी उपलब्धि हैं, दोनों ने ही समाज एवं जिले का नाम रोशन कर गौरवन्वित किया हैं। इस अवसर पर आदिवासी समाज जिला कोर कमेटी के सदस्य एवं अजाक्स जिला अध्यक्ष रतनसिंह रावत, आकास के कार्यक्ररी अध्यक्ष केरम जमरा, उपाध्यक्ष बाहदुर सिंह रावत, जयस प्रदेश प्रभारी मुकेश रावत,जयस जिला अध्यक्ष अरविंद कनेश, बीएपी जिला अध्यक्ष विक्रम सिंह चौहान,आदिवासी एकता परिषद महिला प्रोकोष्ठ की जिला सचिव गुलाबी तोमर, आकास के सक्रिय सदस्य रमेश डावर,बिशनसिंह चोंगड़ एवं परिवार जन आदि उपस्थित थे।