Ad 1

नन्हे बच्चों ने मोतीउस सवालात का रोज़ा रखा!

नन्हे बच्चों ने मोतीउस सवालात का रोज़ा रखा!
✍️जुबेर निजामी कि रिपोर्ट 
नानपुर(नि.प्र) आनन्हे बच्चों ने मोतीउस सवालात का रोज़ा रखा!*ज दाऊदी बोहरा समाज के पवित्र मोती ए शवालात के पर्व पर समाज के लोगो ने रोजा रख कर मस्जीदों/मरकज मे इबादत की सुबह 11 बजे ग्राम नानपुर के बोहरा मरकज मे वाअज का लाइव रिले आलीराजपुर से शेख अब्देअलीभाई मोटरवाला ने करते हुए समाजजनों को आज के दिन का महत्व बताया, वाअज के अंत मे इमाम हुसैन की शहादत पढ़ी तो सममाजजनों ने पुरजोश मातम किया..!! दोपहर एक बजे तक हुई वाअज के बाद नमाज अदा कर समाजजनों ने दुआए की । वाअज मे बड़ी संख्या मे समाजजन उपस्तिथ हुए ।
शाबान माह की २७,वी तारीख को नबीसाहब मोहम्मद रसुलल्लाह का मेहराज हुआ था।
इसलिये आज के दिन समाज के लोग रोजा रख खुदा की बंदगी करते है।
समाज के लोग मोती–ए–शवालात पर्व से छोटे बच्चो को रोजा रखने की शुरुआत करते है ।
ग्राम नानपुर मे भी दाऊदी बोहरा समाज के लोगों ने रोजा रख खुदा की बंदगी की और अपने नन्हे बच्चों को भी रोजा रखवाया।
ग्राम मे सबसे छोटे नन्हे बालक मुफद्दल मुर्तजा मर्चेंट(3.5–माह), बेबी इन्सिया ताहा दाउदी(१२ माह), बेबी बतुल फखरुद्दीन खेड़ीवाला(११–माह), हुसैना शब्बीर मर्चेंट (३ वर्ष), मोहम्मद ताहा दाऊदी,सैफुद्दीन मुर्तजा मर्चेंट,उम्मुलबनी मुस्तफा राज, बुरहानुद्दीन हमजा मर्चेंट, बतुल इब्राहिम राज, हुसैना फखरुद्दीन खयडीवाला,सहित ४.माह से पांच वर्ष के_२० से अधिक बच्चों रोजा रखा ठंड/गर्मी की दस्तक चलते भी बोहरा समाज के कई बच्चो ने सब्र कर पहला रोजा किया । घरवालो ने बच्चो को इबादत के लिये प्रेरीत कर रोजा करवाया । शाम के समय परिजन रोजदार बच्चों को घुमाने ले गए और उनकी पसंद की वस्तुएं दिलाई।

सय्यदना साहब ने बच्चों के लिए दुआएं की-

आलिकदर डॉ.सय्यदना मुफद्दल सैफूद्दीन साहेब (आका मौला) के फरमान मुताबिक परिजनों ने रोजदार बच्चों को फूलों की माला पहनाकर मान किया। अंजुमन ए इज्जी जमात द्वारा मरकज मे रोजदार बच्चों को चॉकलेट ,बिस्किट आदि के पैकेट वितरित किए
 मगरीब की नमाज बाद बच्चों को खाक ऐ शिफा से रोजा खुलवाया तो उनकी खुशी देखते ही बन रही थी.!
नानपुर जमात के सभी मेंबर्स सहित , परिजनो, रिश्तेदारों ने नन्हे रोजदारों को पहला रोजा रखने की मुबारकबादी रूबरू, फोन पर दी..!!
 उक्त जानकारी देते हुए समाज के प्रवक्ता वरिष्ठ पत्रकार मुल्ला शफ़क़त दाऊदी ने बताया कि प्रति वर्ष आज ही के दिन (मोती ए सवालात) संपूर्ण विश्व के बोहरा समाज के बच्चे पूरे दिन का रोज़ा रखते हैं! बच्चों के साथ सभी परिजन भी रोजा रखकर सवाब मैं शामिल होते हैं! रोजा इफ्तार के बाद समाजजनों द्वारा नन्हे मुन्ने बच्चों को चॉकलेट, ड्रायफ्रूट्स और गिफ्ट देकर उनका हौसलावर्धन किया जाता हैं!
   नानपुर पत्रकार संघ और प्रेस क्लब के पत्रकारों ने नन्हे बच्चों ओर उनके पालकों को शुभकामनाएं प्रेषित की!!

कार्य में लापरवाही बरतने पर 4 जन शिक्षकों को किया निलंबित, 6 शिक्षको को कारण बताओ नोटिस जारी किए।     |     अंगर सिंह चौहान आदिवासी विकास परिषद के जिला अध्यक्ष नियुक्त     |     जोबट विधायक सेना महेश पटेल ने अपना जन्मदिन मुख बधिर आश्रम में मुकबधिर बच्चों के साथ मनाया     |     चाँदपुर थाना द्वारा सेफ क्लिक सायबर जागरूकता अभियान चलाया गया।     |     सेफ क्लिक साइबर जागरूकता अभियान का 9वां दिवस     |     थाना उदयगढ़ पुलिस द्वारा हत्या के प्रकऱण में दो वर्षो से फरार चल रहे ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता पायी।     |     अवैध कालोनियो पर नही लग रही रोक, बगैर सुविधाओ के बे धडक कट रही कालोनिया कही शिकायतो के बाद भी प्रसाशन मोन आखिर क्यो ?     |     “सेफ क्लिक” अभियान के दौरान अलीराजपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता     |     आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष महेश पटेल जिला कांग्रेस ओम प्रकश राठौर के नेतित्व मे आज़ भाबरा ब्लॉक मे विद्युत विभाग के खिलाफ अनोखा विरोध प्रदर्शन देखने को मिला     |     नानपुर ग्रामीण मंडल के कार्यकर्ताओं ने पं. दीनदयाल उपाध्याय को पुष्पांजलि अर्पित की।     |