डबल मडर -मानसिक रोगी ने अपने चचेरे भाई की हत्या की, घुस्साऐ परिजनो मानसिक हत्यारे को लाठी और पथ्थर से पीट पीट कर करदी हत्या।
✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर चचेरे भाई ने तीर मारकर की भाई की हत्या परिवार ने मिलकर दूसरे को लाठी , पत्थर और धारदार हथियार से वारकर मार डाला, घटना सोंडवा थाना क्षेत्र के ग्राम घोघपुर की, पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची फिलहाल दोनों को शव को पोस्टमार्टम के लिए सोंडवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजदिया गया है पुलिस ने प्रारंभिक जांच में सामने आया कि धूल सिंह मानसिक रूप से बीमार था जिससे उसने काका के लड़के दूर सिंह के ऊपर तीर से वार कर दिया जिससे उसकी मौत हो गई उसके बाद घिस्साऐ लोगो ने पीट पीट कर धुल सिह को भी मारडाला।