फर्जी एडवायजरी कम्पनी बनाकर आम जनता को शेयर मार्केट से पैसे कमाने का लालच देकर धोखाखड़ी करने वाले आरोपी कोतवाली पुलिस जिला अलीराजपुर की गिरफ्त में
✍️जुबेर निजामी की रिपोर्ट
अलीराजपुर थाना कोतवाली में फरियादी महेश कुमार वाणी निवासी अलीराजपुर ने रिपोर्ट लिखाई की उसके द्वारा शेयर मार्केट में एंजेल वन ब्रोकिंग एप के माध्यम से डी मैट अकाउण्ट खुलवाकर शेयर मार्केट मे ट्रेडिंग की जा रही थी। माह जुन 2024 में फरियादी को एक मोबाईल नम्बर से कॉल आया बताया की हमारी कम्पनी शेयर मार्केट में ट्रेडींग की ट्रिक्स व टिप्स देती है तथा हम 70-80 प्रतिशत ग्यारण्टी के साथ प्रोफीट करवाते तथा प्रोफीट का 20 प्रतिशत हमारा कमीशन होगा। इस तरफ से फरियादी को भारत कैपीटल नाम की फर्जी एडवायजरी कम्पनी के कॉलींग एजेन्ट के द्वारा पैसे कमाने का लालच दिया गया बाद फरियादी की उसके सिनीयर लीडर से बात कराई गई। फरियादी को विश्वास में लेकर आरोपीयो के द्वारा डी मैट अकाउण्ट की बजाय अपने व्यक्तिगत खातो में करीब 2,05,000 रुपये ट्रांसफर करवा लिये तथा भारत कैपीटल फर्म में डी मेट अकाउण्ट खुलवाने का आश्वासन देकर व फर्जी वेब पेज तैयार कर ट्रेडींग का फायदा व नुकसानी संबंधी स्क्रिनशॉट भेजते रहे। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना कोतवाली अलिराजपुर मे अपराध क्रं 17/25 धारा 420 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री राजेश व्यास (भा.पु.से.) के निर्देशन मे श्रीमान अति पुलिस अधीक्षक प्रदीप पटेल महोदय व श्रीमान एसडीओपी महोदय के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में टीम गठीत कर उक्त अपराध के आरोपीयो की गिरफ्तारी हेतु त्वरीत कार्यवाही करने के आदेशित किया गया जिस पर तकनिकी साक्ष्यो, बैंक आदि से जानकारी प्राप्त कर आरोपीयो के नाम पते की जानकारी एकत्रित कर पुलिस टीम को अपराध में शामिल दो आरोपीयो को जिला उज्जैन से दिनांक 30.01.2025 को गिरफ्तार करने में सफलता मिली, गिरफ्तारशुदा आरोपीयो से अपराध करने के तरीके व गिरोह मे शामील अन्य आरोपीयो के संबंध में विस्तृत पुछताछ हेतु पुलिस रिमाण्ड प्राप्त कर विवेचना की जा रही है। जिसमे जानकारी सामने आई की आरोपीयो के द्वारा उज्जैन जिले में फर्जी एडवायजरी कम्पनी/फर्म बनाकर बेरोजगार लड़के लड़कीयो के टेलीकॉलिंग हेतु नौकरी पर रखा जाता है। जिन्हे शेयर मार्केट मे ट्रेडींग करने वाले व्यक्तियो के नाम व मोबाईल नम्बर की डाटाशीट उपलब्ध कराई जाती है। टेलीकॉलिंग करने उक्त कस्टमरो से शेयर मार्केट में ट्रेडींग की टिप्स व ट्रिक्स देकर पैसे इन्वेस्ट कराने हेतु राजी किया जाता है, यदि कस्टमर राजी हो जाता है तो फिर उससे उक्त कम्पनी के टीम लीडर, सिनीयर टीम लीडर, एच आर के द्वारा कस्टमर को ट्रेडींग टिप्स देने के नाम पर धोखाधड़ी पुर्वक पैसे हड़प लिये जाते है।
गिरफ्तार आरोपी 01. अंकुश प्रजापत उर्फ अनुज राय पिता गोपाल प्रजापत नि उज्जैन 02. अभय मालवीय उर्फ रुद्रप्रकाश शर्मा पिता संजय मालवीय नि उज्जैन ।
शेष आरोपी
01 राहुल परमार नि उज्जैन, 02 प्रवीण गोमे नि उज्जैन, 03 चन्दनसिंह भदौरिया
उर्फ चरु भदौरीया निवासी उज्जैन
सराहनीय कार्य उक्त कार्यवाही मे निरीक्षक सोनू सिटोले थाना प्रभारी कोतवाली, उनि पवन वास्केल, सउनि अरुण कुमार राठौर, सउनि राम कुमार यादव, प्रआर, 06 दिलीप, आर.42 राहुल तोमर, आर. प्रमोद भयड़ीया, आर 305 भवानी, आर. 510 संतोष, आर. 85 सूरत, आर. 359 प्रकाश का सराहनीय योगदान रहा।