Ad2

जय आदिवासी युवा शक्ति जयस ने महामहिम राज्यपाल के नाम आम्बुआथाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपकर मंत्री ऊषा ठाकुर द्वारा आदिवासियों पर किए गए अपमानजनक टिप्पणी का विरोध किया है

अलीराजपुर/आम्बुआ:- जयस संगठन ने बताया कि धार जिले के ग्राम गुजरी की नदी में विषैले केमिकल उत्सर्जित होने के कारण मृत होती मछलियो को देखकर स्थानीय आदिवासियों द्वारा इसकी शिकायत एवं निराकरण कराने हेतु जिले के दौरे पर आई मंत्री उषा ठाकुर से मिलकर अपनी बात रखी। मंत्री उषा ठाकुर ने जवाब में आदिवासियों से कहा कि आप ऐसे विचित्र जगह पर क्यों बसे ? तुमने बसने से पहले क्या व्यवस्थाएँ देखी ?

तुमने तकलीफ वाली जगह चुनी है, किसी ने नही कहा कि तुम ऐसी जगह आकर बसों। इस टिप्पणी पर जगत का कहना है संवैधानिक पद पर रहते हुए मंत्री का उपरोक्त बयान आदिवासी समाज के लिए बहुत ही अपमानजनक और अशोभनीय है। ऐसी टिप्पणी से अप्रत्यक्ष रूप से सिद्ध होता है कि मंत्री उषा ठाकुर आदिवासियों को प्रदत्त संवैधानिक गरिमा का सीधे अपमान कर रहीं है, सम्पूर्ण आदिवासी समाज मंत्री उषा ठाकुर के ऐसे बयान से आहत और आक्रोश में है। प्रकृति के सबसे करीब और उसके सानिध्य में रहने वाले आदिवासी जल , जगल और जमीन को बचाने के लिए एक मंत्री से निवेदन करने गये तो इस प्रकार की गैर जिम्मेदाराना वक्तव्य निजी, शासकीय और सामाजिक तौर पर स्वीकार नहीं है।

ज्ञापन में यह भी उल्लेख किया गया है कि मंत्री उषा ठाकुर द्वारा पहले भी आदिवासियों पर अशोभनीय टिप्पणी की गई है जिससे आदिवासी समुदाय हमेशा अपमानित महसूस करते रहा है। जयस ने मांग की है कि मंत्री उषा ठाकुर को मंत्रीमण्डल से तत्काल बर्खास्त करें, अन्यथा जयस और सम्पूर्ण आदिवासी समुदाय प्रदेश भर में मंत्री के खिलाफ आंदोलन करने पर मजबूर होगा।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले     |     तेज़ आंधी एवं बवण्डार से हुआ लाखो का नुकसान     |     दो बाईक की जबरजस्त भिड़ंत 4 की मौत तो 3 गंभीर,मृतकों में 3 वर्षीय बालिका भी     |     प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जुडे 130 हितग्राहियों को मछली दाना का वितरण किया गया     |     मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम लोहार समाज द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ     |     आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना     |     मॉं नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन     |     गायत्री शक्तिपीठ विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हर साल की तरह इस साल भी किया टॉप अपने विद्यालय व शहर का नाम किया गौरवान्वित     |     कांग्रेस की राजनीति में हलचल जिला कांग्रेस अध्यक्ष केशर सिंह डावर ने दिया इस्तीफा     |     विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित     |    

error: Content is protected !!