स्वामी विवेकानन्द विद्यापीठ का परीक्षा परिणाम रहा शत प्रतिशत
सी.बी.एस.ई की कक्षा 10वी का परिणाम 03 जुलाई 2021 मंगलवार दोपहर 12:00 घोषित हुआ, जिसमें स्थानीय निजी विद्यालय स्वामी विवेकानन्द विद्यापीठ का प्रदर्शन श्रेष्ठ रहा। कु. कृतिका जोशी ने 97% बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कुं.प्रीति दुदवा ने 94.27 बनाकर द्वीतिय स्थान, कु. ईशानी वाघेला ने 92% बनाकर तृतीय स्थान, महक राठौड़ ने 91.8% एवं कु. दीक्षा वर्मा ने 89.4% बनाकर चौथा व पाँचवा स्थान प्राप्त किया।
कक्षा 12वी के परिणाम में भी स्वामी विवेकानन्द, विद्यापीठ का उत्कृष्ट प्रदर्शन रहा। वाणिज्य संकाय से निखिल माश्वरी एवं नकुल मालवी ने 94.6 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। कु. युक्ता राठोड एवं अभय प्रतापसिंह ने 90% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। वहीं केशव मोदी ने 88% अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान प्राप्त किया ।विज्ञान संकाय में मुक्ति रावत (89.6%)मानव राठौड़ (79.3%) याशिका राठौड़ (76.6% )प्रथम, दीतिय तृतिया स्थान पर रहे।
विद्यालय समिति के सचिव श्री राजेश जी राठौर एवं संरक्षक श्री जगदीश जी गुप्ता व विद्यालय प्राचार्य श्री समीर जी कुलकर्णी विद्यालय के इस परिवाण की सराहना की एवं विद्यार्थियो की उपलब्धियों पर बधाईयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाए दी।