Ad2

आदिवासी विश्व दिवस आयोजन समिति का हुआ गठन,अरविंद कनेश को किया अध्यक्ष मनोनीत

Juber new
जुबेर निज़ामी की रिपोर्ट ✍🏻
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां सौंपी गई

अलीराजपुर:- प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी विश्व आदिवासी दिवस को कोरोना गाईड लाइन का पालन करते हुए,सम्पूर्ण अलीराजपुर में भी बड़े धूमधाम से मनाया जायेगा,जिसकी तैयारियां अंतिम चरण में चल रही है। जिसके संबंध में जिला स्तरीय कार्यक्रम स्थल ग्राम आम्बुआ में जिला स्तरीय बैठक आयोजित की गई।कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए विश्व आदिवासी दिवस आयोजन समिति सहित विभिन्न कमेटियों का गठन किया गया है।सर्वसहमति से अरविंद कनेश को आयोजन समिति का अध्यक्ष, महेंद्र रावत को कार्यकारी अध्यक्ष, शैलेन्द्रसिंह रावत आम्बुआ, रमेश डुडवे जोबट, हाबुसिंह चौहान, विक्रमसिंह बामनिया चांदपुर बोकड़िया, समशेरसिंह पटेल कुण्डवाट-फूलमाल, ठाकुर अजनार उदयगढ़, मालसिंह तोमर सेजगांव-नानपुर,अंतिम कटारिया बरझर को उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है, सचिव की जिम्मेदारी नानसिंह तोमर टेमाची,जगत रावत, नवलसिंह चौहान, नीलेश डोडवे एवं जितेंद्र रावत को दी गई हैं।

सुरक्षा एवं व्यवस्था के लिए एक हजार वालेंटियर रहेंगे तैनात

सुरक्षा एवं व्यवस्था के लिए व्यापक स्तर से बन्दोबस्त किया गया है,जगह-जगह निगरानी, वीडियों ग्राफी, यातायात व्यवस्था, पानी सहित आवश्यक व्यवास्था के लिए एक हजार वालेंटियर सहित पुख्ता इंतजाम किया जायेगा।इसके साथ ही प्रचार-प्रसार,रैली व्यवास्था ,सोशियल मीडिया,आई टी सेल,अतिथि सत्कार, मंच संचालन, प्रतिभा सम्मान समितियों का गठन कर कार्यक्रम को भव्य रूप देने का संकल्प सभी उपस्थित समाज जनों ने लिया है।आयोजन समिति के अध्यक्ष अरविंद कनेश ने कहा कि यह कार्यक्रम पूर्णतः सामाजिक कार्यक्रम रहेगा,जिसमें समाज के विभिन्न संगठन,जनप्रतिनिधि,किसान, मजदूर,महिलायें,पुरुष,युवा,

अधिकारी-कर्मचारी सहित समाज के बुद्धिजीवी सम्मिलित होंगें। इस वर्ष विशेष कर कोरोना महामारी से बचाव,वेक्सिनेशन सहित संवैधानिक हक-अधिकार, संस्कृति,जल,जंगल,जमीन का संवर्धन,पर्यावरण संरक्षण पर फोकस किया जावेगा।कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सम्पूर्ण जिले के पटेल,पुजारा, वारती,तड़वी,कोटवाल के माध्यम से अधिक से अधिक समाज जनों को आमंत्रित करने की अपील की जा रही है। साथ ही इस वर्ष प्रत्येक फलिये,गांव,कस्बे में भी विश्व आदिवासी दिवस परमरागत वाद्य यंत्र, वेश भूषा, में तैयार होकर, उत्सव के रूप में घर के दरवाजे पर रंगोली बनाकर दीपक प्रज्वलित कर परिवार के सदस्यों के साथ सहभोज किया जाकर मनाया जायेगा।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

विधायक प्रतिनिधि विशाल रावत द्वारा 14 परिवारों को स्वेच्छा अनुदान राशी के चेक किये वितरित     |     खुसी में मौत को भूले चौर कहावत सच हो गयी ,चोर चोरी के बाद 2 किलोमीटर दूर नशे की हालत में धुत पड़े मिले     |     तेज़ आंधी एवं बवण्डार से हुआ लाखो का नुकसान     |     दो बाईक की जबरजस्त भिड़ंत 4 की मौत तो 3 गंभीर,मृतकों में 3 वर्षीय बालिका भी     |     प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना से जुडे 130 हितग्राहियों को मछली दाना का वितरण किया गया     |     मुख्यमंत्री निकाह योजना के अंतर्गत मुस्लिम लोहार समाज द्वारा सामूहिक निकाह का आयोजन हुआ     |     आम्बूआ मे सर्व आदिवासी समाज की मोजूदगी मे 1 जून को होगा ऐतिहासिक कार्यक्रम वीर शिरोमणी राणा पूंजा भील की मूर्ति की होगी स्थापना     |     मॉं नर्मदा शासकीय महाविद्यालय सोंडवा में मिशन लाइफ स्टाइल फॉर एन्वायरमेंट और मतदाता सूची में नाम जोड़ने के संबंध में कार्यक्रम का आयोजन     |     गायत्री शक्तिपीठ विद्यालय के छात्र छात्राओं ने हर साल की तरह इस साल भी किया टॉप अपने विद्यालय व शहर का नाम किया गौरवान्वित     |     कांग्रेस की राजनीति में हलचल जिला कांग्रेस अध्यक्ष केशर सिंह डावर ने दिया इस्तीफा     |    

error: Content is protected !!