विश्व आदिवासी दिवस जिलेभर हर क्षैत्र मे अलग अलग धार्मिक कार्यक्रम, भगवान श्री बिरसा मुंडा की प्रतिमा को लगाया तिलक कर मनाया दिवस
कुक्षी:- कांग्रेस विधायक कार्यालय बैठक में मुख्य रूप से 9 अगस्त को विश्व आदिवासी दिवस के अवसर ग्राम पंचायत लोगसरी मे विश्व आदिवासी दिवस पर भगवान बिरसा मुंडा, टंट्या भील, डॉ.भीमराव अंबेडकर की फोटो पर माल्यार्पण किया।इस कार्यक्रम पवन मण्डलोई,मनीष मालवीया,दीपक मण्डलोई,गुड्डू सोलंकी सरपंच, अजय एस्के,भेर मौर्य,लक्ष्मण एस्के,कुँवर मण्डलोई,नान सिंह झडंदा,गंगाराम पटेल,भगवान दाजी, मोतेसिंह सिसोदिया, ठाकुर एस्के आदि कार्यकता उपस्थित रहे।
वही कुक्षी जयस कार्यकर्ताओं ने विश्व आदिवासी दिवस देश-दुनिया में आदिवासियों का एक महत्वपूर्ण दिवस है। कुछ स्वार्थी राजनीतिक विश्व आदिवासी दिवस को लेकर भ्रामक जानकारी देकर भ्रमित करने का प्रयास कर रहे हैं। इसलिए सभी सतर्क रहकर गांव से लेकर जिला स्तर तक धूमधाम से उक्त दिवस मनाएं। अपनी संस्कृति के अनुरूप पारंपरिक वेशभूषा में उक्त उत्सव में हुये।
संयुक्त राष्ट्र संघ द्वारा घोषित विश्व आदिवासी दिवस 9 अगस्त को धूमधाम से मनाया गया कुक्षी क्षेत्र ग्राम डेहरी में आदिवासियों ने पारंपरिक हथियार आभूषण पहनकर युवा युवतियों ने ढोल मांदल की थाप पर थिरकते हुए मनाया गया।