शिवभक्ति में डूबे भक्त, देर रात तक चली भजन संध्या
शिव के भजन संध्या में झूमे श्रद्धालु
आलीराजपुर:- श्री पंचेश्वर महादेव मंदिर पर श्रावण मास के तीसरे सोमवार को भजन संध्या आयोजन हुआ। धार से पधारे राम रामायण ग्रुप के भजन गायक मंदीप दास बैरागी एवं उनकी पूरी टीम का श्री पंचेश्वर धाम समिति के सदस्यों ने सभी कलाकारों का दुपट्टा डालकर स्वागत किया। भजन संध्या में पधारे मुख्य अतिथि पुष्पराज पटेल का स्वागत राजेश उपाध्याय ने दुपट्टा डालकर किया। जिसके बाद भजन संध्या आरम्भ की गई जिस में इसमें बड़ी संख्या में बाबा भोले नाथ के प्रेमियों ने भजनों का आनंद लिया। कार्यक्रम रात 9 बजे शुरू होकर देर रात 1 बजे तक चलता रहा। फूलों से मंदिर को सजाया गया था।
गणेश वंदना से हुई भजन संध्या की शुरुआत
श्रावण मास के तीसरे सोमवार को महोत्सव के तहत भजन संध्या का आयोजन किया गया। भजन गायक मंदीप दास बैरागी ने भजनों की सुमधुर प्रस्तुति दी। देर रात तक श्रद्घालुओं ने भजनों का आनंद लिया। इस अवसर पर भगवान भोले नाथ का श्रृंगार श्री नाथ जी के रूप में किया गया। साथ ही मंदिर को गुब्बारे से सजाया गया। भगवान के दर्शन के लिए आस्था की कतार लगी रही। सभी कलाकारों ने एक से बढ़कर एक मधुर भजनों की प्रस्तुतियां दी। गणेश वंदना वो महारा चिंतामण गणराज,से प्रारंभ हुए कार्यक्रम में गुरु वंदना के साथ भोले नाथ के एक से बढ़कर एक भोला है। भंडारी करे नदी की सवारी,शिव नाथ तेरी महिमा,भोले तेरी जटा से बहती है गंग धारा,इस भजन की प्रस्तुति पर पुरुष एव महिला श्रोता झुम उठे ।
उन्होने इसके बाद ओम नम शिवाय ओम नम शिवाय,कैलाश के निवाशी नमो बार बार हो,भक्तो का सहारा है बाबा खाटू नरेश,भोले हो गए टनाटन,एकली खड़ी रे मीराबाई एकली खड़ी,जैसे भजनों पर काफी तालिया बजाई गई । इसके बाद उनके द्वारा प्रस्तुत यार मेरे मरने से पहले मुझे चिलम पिला देना जैसे भजनों पर श्रोताओं का मन मोह लिया। विभिन्ना मनमोहक प्रस्तुतियों पर उपस्थित महिलाओं के साथ बच्चे भी भजनों पर नृत्य करते नजर आए।भजन संध्या रात्रि 1 बजे तक चली बाबा पंचेश्वर महादेव की शयन आरती के बाद भजन संध्या का समापन किया गया उक्त कार्यक्रम में श्री पंचेश्वर धाम समिति के सभी सदस्य उपस्थित थे।