अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सोंडवा इकाई ने विद्यालय भवन के संबंध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा
सोंडवा:- प्रांत सह मंत्री विनय चौहान ने बताया कि सोंडवा तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत देलवानी में 2013 में माध्यमिक स्कूल से हाईस्कूल हुई थी और 2018 में हाई स्कूल से हायर सेकेंडरी स्कूल हुई है जिसका संशय भी हो चुका है परंतु आज की दिनांक तक कोई भवन नहीं बना है जो पुराना माध्यमिक स्कूल भवन में संचालित किया जा रहा है जिसके कारण विद्यार्थी को कक्षा में बैठने की भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है और इसी कारण से बहुत से विद्यार्थी स्कूल नहीं आते हैं एवं शिक्षक भी ध्यान नहीं दे पाते हैं इस विषय में प्राचार्य से मौखिक चर्चा भी हुई थी लेकीन अभी तक कोई समाधान नहीं हुआ।
प्रांत कार्यकारिणी सदस्य निलेश सस्तिया ने बताया कि एबीवीपी छात्र हित में आपसे मांग करती है की उक्त मांग का शीघ्र समाधान करें अन्यथा विद्यार्थी परिषद उग्र आंदोलन प्रदर्शन करेगी जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी तहसील प्रशासन की रहेगी। इस वक्त कीमत डावर,सुरेश चौहान, नेकसिह सस्तिया, मोदित नरगावा, लक्ष्मण कनेश, बाल सिंह पराड़,कारसिंह भयड़िया, हीरालाल सोलंकी सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे।