कोरोना एवं वैक्सीन को लेकर जागरूकता प्रदर्शनी का आयोजन
उदयगढ:- राष्ट्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद नई दिल्ली के उत्प्रेरण एवं सहयोग से किशोरिका संस्था द्वारा कोविड जागरूकता का काम किया जा रहा है। अलीराजपुर जिले के अनेक ग्रामों में मध्य प्रदेश के अनेक जिलों में कोविड 19 से संबंधित इस प्रकार की प्रदर्शनी लगाकर जागरूकता फैलाने एवं वैक्सीन की भ्रांतियों को दूर करने को काम संस्था द्वारा किया जा रहा है। प्रदर्शनी में प्रयोगों के माध्यम से समझाईश देने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, महिला पुरुष, विद्यार्थी आदि शामिल हो रहे हैं। विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग द्वारा यह वर्ष विज्ञान एवं स्वास्थ्य जागरूकता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में जिला अलीराजपुर के उदयगढ़ जनपद अन्तर्गत ग्राम कनास में उच्चतर माध्यमिक विद्यालय परिसर में प्रदर्शनी के द्वारा हाई और हायर स्कूली कक्षाओं के कन्या एवं बालक विद्यार्थियों को जागरूक किया गया। बच्चों को टीकाकरण सहित कोविड बिहेवियर अपनाने के संबंध में जानकारी देते हुए बताया गया कि किस प्रकार से आज के समय में कोविड से बचते हुए अन्य लोगों को भी बचाना है।
इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय प्राचार्य आयशा कुरेशी ने कहा कि कोरोना से लड़ने के लिए पहला कदम जागरूकता है। जो कुछ भी आज आप बच्चों ने सीखा है उसे फैलाना है। साथ ही साथ बच्चों को मुखर होने को भी प्रेरित किया।
अभी तक जिन लोगों ने टीका नहीं लगवाया है उन्हें बिना किसी शंका के टीका लगवाना है। इस अवसर पर उपस्थित अन्य लोगों के प्रश्नों का समाधान भी किया गया। और वैक्सीन लगवाने को पूर्णतया सुरक्षित बताया
एवं उससे संबंधित भ्रांतियों से खुद को दूर रखने को कहा।