Ad2
Banner1

विशाल भजन संध्या का आज होगा आयोजन

Maksud khan New

नानपुर:- खाटू श्याम प्रेमियों द्वारा आयोजित विशाल भजन संध्या का कार्यक्रम आज माली मोहल्ला चौक में आयोजित किया जा रहा है । 

जिसमें खरगोन के प्रसिद्ध सावन म्यूजिकल ग्रुप के लोकप्रिय भजन सम्राट शिवम रावल एवं दुर्गा गामड़ के साथ ही नानपुर के ही उभरते भजन गायक श्याम राठौड़ भी अपनी पूरी टीम के साथ में शानदार प्रस्तुति देंगे ।साथ ही इस अवसर पर बालीपुर धाम से श्री 1008 योगेश जी महाराज भी इस भजन संध्या में उपस्थित रहेंगे ।

इस अवसर पर भगवान श्याम की आकर्षक झांकी बनाई गई है जिसके श्रद्धालुओं द्वारा आज दर्शन वंदन किए जाएंगे ।साथ ही 56 भोग ,पुष्प वर्षा ,अखंड ज्योत के साथ बाबा श्याम का आलोकिक श्रंगार मुख्य आकर्षण रहेगा। साथ ही 3 क्विंटल प्रसादी के रूप में खिचड़ी का वितरण किया जाएगा ।

आयोजन कर्ता करने वाला श्याम और कराने वाला श्याम सहित व्यवस्था स्वरूप रिद्धि सिद्धि ग्रुप रहेगा ।रात्रि 8 बजे से आयोजित इस महा कीर्तन की तैयारी स्वरूप वाटरप्रूफ आकर्षक मंच व पांडाल बनाया गया है ।सभी भक्तजनों को सपरिवार आमंत्रित किया गया है ।जिसमे अलीराजपुर, कुक्षी ,खट्टाली,जोबट, भाबरा ,आम्बुआ सहित आसपास के क्षेत्र से बड़ी संख्या में खाटू श्याम प्रेमी भक्त जन जुटेंगे ।

पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- +918962423252

अलीराजपुर विकास खण्ड में दिव्यांग छात्रों (CWSN) ने स्पोर्ट्स एवं एक्सपोजर विजिट में अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया     |     कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किया मतगणना स्थल के 200 मीटर के दायरे हेतु प्रतिबंधात्मक आदेश जारी     |         |     शैख को मिली कोर्ट से राहत अग्रिम जमानत उनके किसी भी परिजन के खाते में नही आई शासकीय राशी, शैख डायबिटीज के मरीज भी है।     |         |     आदिवासी महिला-लड़कियो की वीडियो फोटोज के साथ छेड़छाड़ कार्यवाही की मांग को लेकर थाने पंहुचा आदिवासी समाज।     |         |     सोरवा बाबा ईश्वर भोलेनाथ मंदिर में अन्नकूट 25 नवंबर को महोत्सव का आयोजन रखा गया !     |     क्या आप बाईक या कार चला रहे है तो हो जाइए सावधान, हेलमेट व सीट बेल्ट की अनिवार्यता के लिए आज से अभियान, हाई कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस अलर्ट     |         |