महिला कांग्रेस प्रदेश महासचिव की कार पर रात्रि मे किया असामाजिक तत्वों ने हमला आई मामूली चौट
अलीराजपुर/नानपुर:- थाना क्षेत्र के अंतर्गत रात्रि मे महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव शोभना ओंकार की कार पर असामाजिक तत्वों द्वारा हमला किया गया जिसमे उनके पुत्र को चेहरे पर चौट आई
घटना नानपुर पेट्रोल पंप के करीब की है थाना प्रभारी तिलोक बैस ने अलीराजपुर ब्रेकिंग न्यूज़ को बताया की नानपुर मे इस तरह की पहली घटना है फिरभी हमने तुरंत एक्सन लेते हुऐ पथ्थर मारने वालो की तलास जारी करदी कुछ बे वजह घुमने वालो को पकड कर पुछ ताछ भी की गयी थाना प्रभारी ने बताया की रिपोट मे शोभना ओंकार ने बताया की दो मोटर साईकिल पर 4 लोग सवार थे जिन्होंने अचानक चलती कार पर पत्थर मार दिया जिससे आगे का शीशा फूटने से उनके पुत्र को चेहरे पर चौट आई फिलहाल नानपुर थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई गयी मे पुलिस अज्ञात आरोपी की तलास कर रही है।