मातारानी चौक पर जमा गरबो का रंग कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुवे थिरके गरबा प्रेमी
आलीराजपुर:- आलीराजपुर के बहारपुरा में राठौड समाज द्वारा मातारानी चौक में गरबा रास का दूसरे दिन जमकर रंग जमा कोरोना की गाईड लाईन का पालन करते हुवे गरबा प्रमियो ने एक से बढकर एक भंजनो पर जमकर गरबा रास किया पुरूष नीले कलर के कुरते में महिलाए नीली कलर की साडी में मॉ की भक्ति में गरबा रास कर रहे है।
मातारानी चौक पर आर्कषक विधुत सज्जा कि गई। फवरो से ईत्र की बरसात हो रही थी। पंचेश्वर रामयण मण्डल एक से एक सुंदर प्रस्तुति दे रहे थे। प्रारंभ में महाआरती के साथ प्रसादी का वितरण हुआ राठौड समाज के अध्यक्ष किनलाल राठौड व राठौड युवा मंच अध्यक्ष कमल राठौड ने आलीराजपुर नगर वासियों से कोराना गाईड लाईन का पालन करते हुवे भाग लेने की अपील की है।
यह जानकारी मीडिया प्रभारी कृष्णकांत बेड़िया ने दी।