अलीराजपुर कलेक्टर श्री मनोज पुष्प एवं एसपी श्री मनोज कुमार सिंह ने दाहोद कलेक्टर एवं एसपी के साथ बार्डर बैठक की
सेजावाडा चैक पोस्ट का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर श्री मनोज पुष्प एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह
अलीराजपुर:- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने गुजरात के दाहोद जिला कलेक्टर डॉ. हर्षित पी गोसावी एवं पुलिस अधीक्षक श्री हितेश जोयसर के साथ विधानसभा क्षेत्र 192 जोबट के उप निर्वाचन के मद्देनजर अन्तराज्यीय जिला संबंधित बार्डर बैठक की। दाहोद कलेक्टोरेट कार्यालय में आयोजित उक्त बार्डर बैठक में जोबट विधानसभा उप निर्वाचन के तहत सीमाओं पर विशेष नजर रखते हुए, म.प्र. एवं गुजरात राज्य के विभिन्न मार्गों के चैक पोस्टों पर विष निगरानी रखी जाकर निविघ्न एवं निष्पक्ष और शांति पूर्ण मतदान की प्रक्रिया संपादन कराने में सहयोग संबंधित चर्चा की। सीमावर्ती ग्रामों में वारटिंयों पर कार्रवाई करने सहित निर्वाचन प्रक्रिया बाधित करने वाले संदिग्धों पर पैनी रखी जाकर उचित कार्रवाई सहित अन्य विषयों पर चर्चा हुई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री पुष्प ने बताया कि विधानसभा उप निर्वाचन के तहत अलीराजपुर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू है, प्रासन द्वारा म.प्र. और गुजरात सीमा से लगे ग्रामों और मार्गों पर विशेष जांच चौकियां और निगरानी रखी जा रही है। बैठक में एसडीएम चन्द्रोखर आजाद नगर सुश्री किरण अंजना, दाहोद प्रशासन के डीडीओ श्री जेतरू परमार सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
सेजावाडा चैक पोस्ट का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर श्री मनोज पुष्प एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह
अलीराजपुर,- कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मनोज पुष्प एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने म.प्र. एवं गुजरात बार्डर स्थित ग्राम सेजावाडा चैक पास्ट का निरीक्षण करते हुए यहां से गुजरने वाले वाहनों की जानकारी ली। उन्होनें चैक पोस्ट पर आचार संहिता के मद्देनजर जांच संबंधित जानकारी ली।